डीसी ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की बैठक, दिये निर्देश
Advertisement
एमजीएम में भर्ती कैदियों की जांच करायें, भेजें जेल
डीसी ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की बैठक, दिये निर्देश जेल के सभी कैदियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में घाघीडीह सेंट्रल जेल एवं घाटशिला जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने सिविल सर्जन को एमजीएम […]
जेल के सभी कैदियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में घाघीडीह सेंट्रल जेल एवं घाटशिला जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने सिविल सर्जन को एमजीएम अस्पताल में लंबे समय से इलाजरत कैदियों की समय-समय पर चिकित्सा जांच करने तथा इलाज के बाद एमजीएम से जेल वापस भेजने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही डीसी ने जेल के सभी कैदियों की शत-प्रतिशत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग केे माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि पूर्व में शत-प्रतिशत का आदेश दिया गया था, जिसमें से 95 प्रतिशत कैदियों की उपस्थिति वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से हो सकी है,
जिसे शत-प्रतिशत करने को कहा. वहीं घाटशिला जेल में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था के लिए अधीक्षक को कार्रवाई करने तथा भवन निर्माण विभाग द्वारा घाटशिला जेल में किये जा रहे कार्य में सहयोग करने का निर्देश दिया. साथ ही इ-मुलाकात को लेकर प्रचार-प्रसार करने और उसे तत्काल प्रारंभ करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने धालभूम की एसडीअो माधवी मिश्रा, सिटी एसपी को घाघीडीह जेल की तथा ग्रामीण एसपी एवं एसडीअो घाटशिला को घाटशिला जेल की सुरक्षा अॉडिट करने का निर्देश दिया. बैठक में ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार, एडीएम सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद, भवन निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, घाघीडीह अौर घाटशिला जेल के अधीक्षक तथा जेलर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement