टाइम पूरा होने से पूर्व ही क्लर्क ने काउंटर छोड़ा
Advertisement
एक घंटा बंद रहा टिकट काउंटर, भटकते रहे बुजुर्ग
टाइम पूरा होने से पूर्व ही क्लर्क ने काउंटर छोड़ा जमशेदपुर : टाटानगर में नि:शक्तों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों का जनरल टिकट काउंटर नंबर एक शुक्रवार दोपहर एक घंटे से भी अधिक समय तक बंद रहा. काउंटर पर तैनात क्लर्क के 12.45 बजे काउंटर छोड़ के चले जाने से लाइन में लगे लोगों को काफी परेशानी […]
जमशेदपुर : टाटानगर में नि:शक्तों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों का जनरल टिकट काउंटर नंबर एक शुक्रवार दोपहर एक घंटे से भी अधिक समय तक बंद रहा. काउंटर पर तैनात क्लर्क के 12.45 बजे काउंटर छोड़ के चले जाने से लाइन में लगे लोगों को काफी परेशानी हुई. यह काउंटर महिला, बुजुर्ग व नि:शक्तों के लिए है. दूसरे काउंटर पर लगी लंबी लाइन के कारण अचानक काउंटर एक को बंद कर दिये जाने से बुजुर्गों व महिलाओं को दूसरे काउंटर पर फिर से पीछे जाकर लाइन में आना पड़ा. लगभग 2:15 बजे तक काउंटर खाली रहा. बताया जाता है कि ए शिफ्ट में बुकिंग क्लर्क की ड्यूटी एक बजे तक थी.
शिफ्ट समाप्त होने के पूर्व ही क्लर्क ने काउंटर छोड़ दिया, जबकि बी शिफ्ट का क्लर्क ड्यूटी पर ही नहीं आया. नियमत: दूसरे क्लर्क के काउंटर संभालने से पूर्व ऑन ड्यूटी क्लर्क को काउंटर नहीं छोड़ना है. हालांकि अफरातफरी की स्थिति और बुजुर्गों की नाराजगी के बाद एक जनरल काउंटर से दूसरे क्लर्क को एक नंबर काउंटर पर भेजा गया तब नि:शक्त, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों को टिकट मिलना शुरू हुआ.
ओएचइ तार टूटने से रेल परिचालन बाधित
बारीगोड़ा रेलवे क्रांसिग के पास शुक्रवार को ओएचइ तार कट जाने से रेल परिचालन दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक ठप रहा. इसके कारण पुरुलिया-झाड़ग्राम एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन पर खड़ी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement