घायल दुकानदार सिमरणजीत सिंह और पिता हरभजन सिंह की प्राथमिकी चिकित्सा एमजीएम अस्पताल में करायी गयी. साकची थाना में सिमरणजीत सिंह के बयान पर ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी मो असरफ के खिलाफ लूट के प्रयास और जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया गया है. घटना बुधवार शाम साढ़े चार बजे की है. घायल सिरणजीत सिंह ने बताया कि वह दुकान पर थे.
इस बीच एक युवक आया और दुकान के गल्ला से रुपये निकालने लगा. उन लोगों ने युवक को पकड़ा तो उस्तुरा से हाथ पर हमला कर दिया. शोरगुल देखकर सिमरणजीत सिंह के पिता हरभजन सिंह पहुंचे तो युवक ने उनके मुंह पर उस्तुरा चला दिया.