इस मामले में पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपई साेरेन से भी ग्रीन सिग्नल प्राप्त हो चुका है. साथ ही महिला माेरचा की केंद्रीय अध्यक्ष महुआ माजी से भी निलंबन की मंजूरी प्राप्त कर ली गयी है. झामुमाे नगर समिति के सचिव आशीष नामता द्वारा ब्लू स्काेप कंपनी के खिलाफ विभिन्न मांगाें के समर्थन में अांदाेलन की घाेषणा की गयी थी.
जिलाध्यक्ष ने नगर सचिव काे आंदाेलन स्थगित करने काे कहा था लेकिन नगर सचिव ने ब्लू स्काेप कंपनी के खिलाफ आंदाेलन जारी रखा. इस मामले में नगर समिति की उपाध्यक्ष पिंकी माेहंती काे भी बराबर का जिम्मेदार माना है. जिला अध्यक्ष रामदास साेरेन ने पिछले दिनाें आशीष नामता आैर पिंकी माेहंती काे कारण बताआे नाेटिस जारी किया था.