Advertisement
सड़क किनारे सामान बेच रहे हैं कुम्हार, पटाखे बेचने को मिला स्थान, दीये और मिट्टी के खिलौने के लिए नहीं
जमशेदपुर: दीपावली पर जिले में अस्थायी दुकानदारों को पटाखा बिक्री करने के लिए विभिन्न मैदान में जगह उपलब्ध कराया गया, लेकिन कुम्हारों (कुंभकार) को दीया अौर मिट्टी के खिलौने बेचने के लिए स्थान उपलब्ध नहीं कराया गया. माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचंद प्रसाद ने 22 सितंबर को राज्य के उपायुक्तों को पत्र लिख कर […]
जमशेदपुर: दीपावली पर जिले में अस्थायी दुकानदारों को पटाखा बिक्री करने के लिए विभिन्न मैदान में जगह उपलब्ध कराया गया, लेकिन कुम्हारों (कुंभकार) को दीया अौर मिट्टी के खिलौने बेचने के लिए स्थान उपलब्ध नहीं कराया गया. माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचंद प्रसाद ने 22 सितंबर को राज्य के उपायुक्तों को पत्र लिख कर दीपावली पर कुंभकारों को मिट्टी के सामान बेचने के लिए स्थान उपलब्ध कराने कहा था. स्थान उपलब्ध नहीं होने से कुम्हार सड़क किनारे मिट्टी के सामान बेचने को मजबूर हैं.
मानगो डिमना रोड, बाराद्वारी देवनगर, सिदगोड़ा मेन रोड, सोनारी, कदमा, स्टेशन रोड समेत सभी स्थानों में कुंभकार सड़क किनारे दीया अौर मिट्टी के खिलौने बेच रहे हैं. साकची बाजार जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थान में भी सड़क किनारे ही मिट्टी के खिलौने-दीये की बिक्री हो रही है. इस कारण ट्रैफिक की समस्या भी समस्या विभिन्न क्षेत्रों में हो रही है.
माटी कला बोर्ड द्वारा मिट्टी के दीये-खिलौनों की बिक्री के लिए स्थान उपलब्ध कराने के आग्रह पर राज्य के कुछ जिलों में स्थान उपलब्ध कराया गया है. आने वाले उत्सवों, मेला तथा प्रदर्शनी के माध्यम से बोर्ड कुंभकारों एवं शिल्पकारों की कलाकृतियों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेगा.
श्रीचंद प्रसाद, अध्यक्ष, झारखंड माटी कला बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement