आदित्यपुर: चंद्रपुरा (सरायकेला) में 250 करोड़ रुपये के निवेश से टेक्सटाइल कंपनी की स्थापना होगी. इससे 8 सौ लोगों को रोजगार मिलेगा. कंपनी द्वारा दो सालों में उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए आयडा द्वारा 25 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी है. इस कंपनी की स्थापना के लिए झारखंड सरकार ने एमओयू किया है.
बुधवार को आयडा के रीजनल डॉयरेक्टर सह डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी (पीसीसी) की बैठक में अहमदाबाद की कंपनी प्रतीक्षा टेक्सटाइल्स के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी. इस अवसर पर मुख्य रूप डिपुटी डॉयरेक्टर हरि कुमार केशरी, अशोक विहानी आदि उपस्थित थे.
16 प्रस्ताव में तीन स्वीकृत
आयडा डिपुटी डायरेक्टर हरि कुमार केशरी ने बताया कि पीसीसी की बैठक में 19 आवोदकों को आमंत्रित किया गया था. इसमें 16 (दुगनी में 15 व चंद्रपुरा में एक) नये उद्योग लगाने व तीन पुराने उद्योगों को चालू करने से संबंधित थे. नये उद्योग के 16 में से तीन प्रस्ताव स्वीकृत हुए और शेष सभी आवेदकों को कागजात प्रस्तुत करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया. तीन पुरानी कंपनियों में नियो इंजस्ट्री मेटल प्रोसेसिंग प्रालि, स्टील सिटी बेवरेज तथा गोलछा इंटरप्राइजेज प्रा लि के आवेदन शामिल थे. इनमें से एक अवेदक अनुपस्थित थे.