17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब टाटानगर के गौशाला में बनेगा पैकेट बंद दूध, पानीपत से आ रही है मशीन

जमशेदपुर : श्रीटाटानगर गौशाला में जल्द ही पैकेट बंद दूध मिलेगा. इससे दूध की गुणवत्ता को बरकरार रखने में सफलता मिलेगी. हरियाणा के पानीपत से दूध को पैकेट में भरने के लिए मशीन मंगवायी जा रही है. इस मशीन से आधे घंटे से भी कम समय में आधा किलो दूध का 300 पैकेट तैयार हो […]

जमशेदपुर : श्रीटाटानगर गौशाला में जल्द ही पैकेट बंद दूध मिलेगा. इससे दूध की गुणवत्ता को बरकरार रखने में सफलता मिलेगी. हरियाणा के पानीपत से दूध को पैकेट में भरने के लिए मशीन मंगवायी जा रही है.

इस मशीन से आधे घंटे से भी कम समय में आधा किलो दूध का 300 पैकेट तैयार हो सकेगा. वर्तमान में गौशाला में लगभग 18 सौ लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है. यह जानकारी जुगसलाई स्थित गौशाला के कार्यालय में संपन्न हुई संरक्षक मंडल, कार्यसमिति पदाधिकारियों, विशेष आमंत्रित सदस्य सहित विभिन्न उपसमितियों के सदस्यों की संयुक्त बैठक में अध्यक्ष कैलाश सरायवाला ने दी. बैठक में अध्यक्ष कैलाश सरायवाला ने बताया कि गोबर से बनने वाले कंडे की गुणवत्ता को उच्च स्तरीय बनाने के लिए मध्यप्रदेश के राजनांदगांव गौशाला के पदाधिकारियों का एक दल शीघ्र ही टाटानगर गौशाला का दौरा करेगा. संरक्षक रमेश अग्रवाल के आग्रह पर टाटानगर गौशाला के पदाधिकारियों का एक दल वाराणसी स्थित गौशाला का भ्रमण करेगा.टाटानगर गौशाला में अब सफेद फिनाईल का उत्पादन गोपाष्टमी के बाद से शुरू होगा, इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पहले खेप में उत्पादन के बाद एक-एक बोतल सभी सदस्यों को भेजी जायेगी.

इससे फिनाईल की गुणवत्ता की जांच और इस संबंध में सुझाव भी मांगे जायेंगे. बैठक में महासचिव महेश गोयल, अनिल अग्रवाल, गजानंद भालोटिया, उमेश कांवटिया, अरुण बांकरेवाल, बजरंग लाल भरतिया, रामनिरंजन राणासरिया, कैलास चंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें