एसोसिएशन ने यह भी तय किया है कि इस सत्र से शहर के गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चों का दाखिले की प्रक्रिया बदल जायेगी. अब जमशेदपुर अभिभावक संघ के बैनर पर एक भी बच्चे के एडमिशन की सिफारिश की जाती है, तो उस बच्चे का एडमिशन नहीं लिया जायेगा.
Advertisement
अभिभावक संघ की अनुशंसा पर अब नहीं होगा एडमिशन
जमशेदपुर : शहर के सभी प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसी बीच प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने अगले सत्र में किस प्रकार एडमिशन की प्रक्रिया अपनायी जायेगी, इसे लेकर होमवर्क शुरू कर दिया है. लगभग 70 फीसदी स्कूलों ने तय किया है कि एडमिशन के फाॅर्म देने से लेकर […]
जमशेदपुर : शहर के सभी प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसी बीच प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने अगले सत्र में किस प्रकार एडमिशन की प्रक्रिया अपनायी जायेगी, इसे लेकर होमवर्क शुरू कर दिया है. लगभग 70 फीसदी स्कूलों ने तय किया है कि एडमिशन के फाॅर्म देने से लेकर लॉटरी तक अॉनलाइन होंगे.
आरटीइ सेल व स्कूल में जमा होंगे आवेदन
प्राइवेट स्कूलों में गरीब व अभिवंचित वर्ग की केटेगरी में बच्चों का एडमिशन करवाने में जमशेदपुर अभिभावक संघ की अहम भूमिका रही है, लेकिन गलत तरीके से एडमिशन से संबंधित आरोप लगने के बाद इसमें कमी आने की आशंका जतायी जा रही है. इससे निबटने के लिए तय किया जा रहा है कि सामान्य बच्चों का रिजल्ट निकलने के बाद एक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसके बाद एक सप्ताह का कैंप लगा कर सभी गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चों का एक सप्ताह में ही ज्यादा से ज्यादा एडमिशन ले लिया जायेगा. जागरूकता अभियान में स्कूल प्रबंधन की भी मदद ली जायेगी. वहीं स्कूलों के पोषण क्षेत्र में घर-घर जाकर बच्चों का अॉनस्पॉट एडमिशन की तैयारी भी की गयी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों का ना सिर्फ उक्त केटेगरी में एडमिशन हो बल्कि स्कूलों को बच्चों के एडमिशन के लिए छह महीने तक इंतजार ना करना पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement