तय किया गया कि दीपावली का अवकाश खत्म होने के बाद कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एमआर सिन्हा रांची में उच्च शिक्षा निदेशक से पूरी योजना पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत करीब 60 लाख के फंड से कॉलेज परिसर को नया लुक देने की कवायद पर विचार किया गया.
इसके तहत रविवार को आर्किटेक्ट पंकज कुमार ने कॉलेज का दौरा किया. आधारभूत संरचनाओं का जायजा लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज के साइंस ब्लॉक को एक नया स्वरूप दिया जायेगा. विज्ञान के छात्रों के लिए प्रयोग से लेकर पठन-पाठन तक की व्यवस्था एक ही ब्लॉक में उपलब्ध होगी. सीबीसीएस सिस्टम के अनुसार कंप्यूटर शिक्षा की अनिवार्यता को देखते हुए कॉलेज द्वारा 25 कंप्यूटर की खरीद की जायेगी. इसके लिए पूर्व के शिक्षक कक्ष को कंप्यूटर कक्ष में विकसित किया जायेगा. इसके अलावा मल्टी हॉल को नया स्वरूप देने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया. दो नये कॉन्फ्रेंस हॅाल बनेंगे. लाइब्रेरी को भी अपग्रेड किया जायेगा.