19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख में शेर, तो चार लाख रुपये में बाघ को ले सकेंगे गोद

जमशेदपुर : बाघ या फिर शेर को देख कर भले आपको भय हो, लेकिन अगर आप चाहें, तो आप उन्हें गोद ले सकते हैं. यह मौका देने जा रहा है टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क. दरअसल, चिड़ियाघर के जानवरों को गोद दिया जा रहा है. कोई कॉरपोरेट घराना हो या फिर आम इंसान, कोई भी अगर […]

जमशेदपुर : बाघ या फिर शेर को देख कर भले आपको भय हो, लेकिन अगर आप चाहें, तो आप उन्हें गोद ले सकते हैं. यह मौका देने जा रहा है टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क. दरअसल, चिड़ियाघर के जानवरों को गोद दिया जा रहा है. कोई कॉरपोरेट घराना हो या फिर आम इंसान, कोई भी अगर चिड़ियाघर के किसी खास जानवर को गोद लेना चाहे तो वे उसे ले सकते हैं. इसके लिए चिड़ियाघर प्रबंधन की अोर से तय राशि चिड़ियाघर प्रबंधन को देनी होगी. फिलहाल चिड़ियाघर में बटरफ्लाई, मोर, शेर, बाघ व तोता को अलग-अलग कॉरपोरेट सेक्टर से जुड़ी कंपनियों ने गोद लिया है, लेकिन चिड़ियाघर प्रबंधन ने आम लोगों से भी इस दिशा में आगे आने का आह्वान किया है.

कैसे ले सकेंगे गोद
जानवरों को गोद लेने के इच्छुक टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क प्रबंधन से अपनी इच्छा के अनुसार किसी जानवर को गोद ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक लिखित आवेदन देना होगा. उक्त आवेदन के बाद आप अवधि खुद तय करें कि कितने दिनों के लिए आपको कोई खास जानवर गोद लेना है. यह तय करने के बाद उक्त राशि चेक के माध्यम से टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क प्रबंधन को देना होगा.

इनकम टैक्स में मिलेगी 50 फीसदी की छूट
अगर कोई भी संस्था या इंसान चिड़ियाघर के किसी जानवर को गोद लेते हैं, तो उन्हें इनकम टैक्स में 50 फीसदी की छूट दी जायेगी. वे इनकम टैक्स कमिश्नर अॉफिस को इसकी जानकारी देकर टैक्स में छूट हासिल कर सकेंगे. साथ ही टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क सोसायटी की अोर से गोद लेने वाले के नाम के नेमप्लेट को जानवरों के बाड़े में रखा जायेगा, ताकि पता चल सके कि उक्त जानवर को किसने गोद लिया है. साथ ही गोद लेने वाले शख्स को एक खास पास दिया जायेगा, जिससे उनके परिवार, दोस्त चिड़ियाघर में बगैर टिकट के इंट्री कर सकेंगे. उन्हें वीआइपी सेवा दी जायेगी.

अभी किस जानवर को किसने ले रखा है गोद

कंपनी जानवर अवधि रुपये

कोल इंडिया लिमिटेड बटरफ्लाई दो साल दो लाख

जमशेदपुर कंटीन्यूअस एनैलिंग एंड प्रोसेसिंग कंपनी् ग्रे पैरोट एक साल 50 हजार

टाटा पिगमेंट लिमिटेड इंडियन पीकॉक एक साल एक लाख

टाटा स्पंज आयरन लिमिटेड अफ्रीकन लायन एक साल पांच लाख

साइजर इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड बंगाल टाइगर पांच साल 20 लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें