इधर, बिरसानगर पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम जेल में बंद अखिलेश सिंह की पत्नी गरिमा सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए शनिवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रज्ञा बाजपेयी की अदालत में आवेदन दिया है. आवेदन अनुसंधानकर्ता प्यारेलाल खालखो ने दिया है. मालूम हो कि बिरसानगर पुलिस ने 29 दिसंबर 2016 को बिरसानगर सृष्टि गार्डेन के चार फ्लैट में अखिलेश सिंह के सहयोगियों के छुपे रहने की सूचना पर छापेमारी की थी. पुलिस को अखिलेश सिंह के फ्लैट से दस्तावेज हाथ लगे थे, जिससे पुलिस को पता चला कि अखिलेश सिंह ने अपने और पत्नी गरिमा सिंह के नाम से फरजी दस्तावेज पर कई राज्यों में अच व अचल संपत्ति अर्जित की है.
बिरसानगर थाना में डीएसपी अनिमेष नैथानी के बयान पर अखिलेश सिंह और उसकी पत्नी गरिमा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. मामले के अनुसंधानकर्ता ने गरिमा सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लाने के लिए अरजी दी. गौरतलब है कि जिला पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से अखिलेश सिंह को उसकी पत्नी के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 29 थाना क्षेत्र के सुशांत लोक स्थित वास्कॉन गेस्ट हाउस में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. गरिमा सिंह को दूसरे दिन जेल भेज दिया था, जबकि घायल अखिलेश का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा था.
ग्रामीण एसपी, डीएसपी के नेतृत्व में टीम गुरुग्राम में रुकी : अखिलेश सिंह की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी अनूप टी मैथ्यू दो दिन हरियाणा के गुरुग्राम में रुकने के बाद शनिवार को शहर लौट आये. वहीं गिरफ्तारी के पूर्व गुरुग्राम पहुंचे ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार तथा बाद में गये सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार, सीतारामडेरा थाना प्रभारी समेत टीम वहीं रुकी है. अखिलेश गैंग को गुरुग्राम में क्रैक करने के लिए सहयोगियों तथा मोबाइल में मिले नंबरों के आधार पर तलाशी की जा रही है.