27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगसलाई व सुंदरनगर में छापा: सूचना मिलते ही भाग निकला दुकानदार लोचन मंगोतिया, 50 लाख के अवैध पटाखे जब्त

जमशेदपुर: जुगसलाई व सुंदरनगर में करीब 50 लाख के अवैध पटाखा जब्त किया गया है. जुगसलाई बाटा चौक स्थित लोचन मंगोतिया के पटाखा गोदाम में शनिवार को दोपहर ढाई बजे पुलिस व प्रशासन की टीम ने धावा बोला. छापेमारी से ठीक पहले लोचन मंगोतिया फरार हो गया, जबकि कुछ कर्मचारियों को पुलिस ने पूछताछ के […]

जमशेदपुर: जुगसलाई व सुंदरनगर में करीब 50 लाख के अवैध पटाखा जब्त किया गया है. जुगसलाई बाटा चौक स्थित लोचन मंगोतिया के पटाखा गोदाम में शनिवार को दोपहर ढाई बजे पुलिस व प्रशासन की टीम ने धावा बोला. छापेमारी से ठीक पहले लोचन मंगोतिया फरार हो गया, जबकि कुछ कर्मचारियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ा जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया.

लोचन मंगोलिता की बिल्डिंग के पहले तल पर कुल छह कमरों में गोदाम बनाकर पटाखा का स्टॉक किया गया था. यहां से कुल दस हजार किलो का अवैध रूप से भंडार किया गया पटाखा जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 25 लाख से अिधक हैं.

छापेमारी एसडीओ माधवी मिश्रा के निर्देश पर की गयी. एसडीओ ने स्वयं पटाखा गोदाम के लाइसेंस की जांच की. एसडीओ के मुताबिक लोचन मंगोतिया को सुंदरनगर के गोदाम में माल रखने का लाइसेंस है, लेकिन उसने अवैध तरीके से दुकान के ऊपर तल्ले पर पटाखा स्टॉक किया था. छापेमारी में कार्यपालक दंडाधिकारी अनिता केरकेट्टा, प्रशिक्षु डीएसपी राजीव कुमार, डीएसपी बिमल कुमार, सीसीआर इंस्पेक्टर आमीष हुसैन के साथ जुगसलाई पुलिस शामिल थी.

पुलिस की टीम के पहुंचते ही बाटा चौक पर स्थित पटाखा दुकानों में भगदड़ की स्थित बन गयी. पदाधिकारियों ने धावा बोलते ही लोचन मंगोतिया की दुकान व गोदाम को अपने घेरे में ले लिया. गोदाम में बैठा एक कर्मचारी भाग निकला जबकि दूसरा पकड़ा गया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया.

सुंदरनगर में गुलाटी के गोदाम में छापेमारी : जिला प्रशासन की टीम ने शनिवार की रात को सुंदरनगर के कलियाडीह में रितेश गुलाटी के पटाखा गोदाम में छापेमारी की. एसडीओ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी. इस दौरान 11 हजार किलो पटाखा जब्त किया गया है. रितेश गुलाटी का गोदाम का लाइसेंस की जांच की जा रही है. छापेमारी में कार्यपालक दंडाधिकारी के अलावा डीएसपी बिमल कुमार समेत पुलिस फोर्स मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें