मौके पर मुख्य अतिथि ऑल फेडरेशन के चेयरमैन कृष्ण हरि पांडेय एवं आल इंडिया एलआइसी इंप्लाइज फेडरेशन के महासचिव राजेश कुमार, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के राज्य के अध्यक्ष आरबी गिरि ने संबोधित किया. सभी वक्ताओं ने बैंकिंग इंडस्ट्री को वर्तमान में संकट पूर्ण बताया.
साथ ही भाजपा नीत सरकार के बैंकिंग सुधार, श्रम कानून मे संशोधन, बैंको के विलय के प्रयास, आम जन पर बढ़ती मंहगाई की मार और बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त की. इस सम्मेलन में झारखंड राज्य ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के 125 प्रतिनिधियों एवं पर्यवेक्षकों ने भाग लिया. सम्मेलन की अध्यक्षता संजय कुमार सिन्हा ने की और संचालन हीरा अरकने ने किया. इससे पूर्व पूर्व ओरियंटल बैंक के कर्मचारी और अधिकारियों के साथ झारखंड स्टेट बैंक इंप्लाइज फेडरेशन के जिला समिति के विभिन्न बैंको के लीडर और सदस्यों ने बिष्टुपुर जी टाउन मैदान से लोक नृत्य के साथ जुलूस निकाला. इस अवसर पर दिवंगत नेताओं को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष शशि कुमार सीपीआइ के जिला सचिव ने अतिथियों का स्वागत किया.