14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारीडीह: नदी तट किनारे खुले में शौच करने जाते मिले कई लोग, सिटी मैनेजर को शो कॉज

जमशेदपुर: जमशेदपुर अक्षेस के खुले में शौच मुक्त होने की घोषणा की शुक्रवार को पोल खुल गयी. सुबह छह बजे विशेष पदाधिकारी संजय कुमार बारीडीह स्थित नदी के तटीय इलाकों की ओर गये तो खुले में शौच को जाने वाले लोगों को देखा. विशेष पदाधिकारी ने लोगों को समझाया कि घर में बने शौचालय का […]

जमशेदपुर: जमशेदपुर अक्षेस के खुले में शौच मुक्त होने की घोषणा की शुक्रवार को पोल खुल गयी. सुबह छह बजे विशेष पदाधिकारी संजय कुमार बारीडीह स्थित नदी के तटीय इलाकों की ओर गये तो खुले में शौच को जाने वाले लोगों को देखा. विशेष पदाधिकारी ने लोगों को समझाया कि घर में बने शौचालय का ही उपयोग करें तभी शौचालय निर्माण की सार्थकता है.

उस दौरान कुछ लोगों ने घर पर शौचालय नहीं होने की बात बतायी. इसके बाद विशेष पदाधिकारी ने नगर प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगते हुए पुनः सर्वेक्षण कराकर उन घरों की सूचना बनाने निर्देश दिया जहां शौचालय नहीं है. इसके बाद विशेष पदाधिकारी ने बाराद्वारी, बारीडीह एवं गोलमुरी इलाके में सफाई की स्थिति देखी. बारीडीह बस्ती के निराला पथ, मीरा पथ पर कूड़ा के ढेर को हटवा कर तत्काल ब्लीचिंग डलवाया. भोजपुर कालोनी में नदी के पास कूड़ा फेंकने पर रोक का निर्देश दिया.

चाय की दुकानों पर प्लास्टिक कप का न करें प्रयोग
बाराद्वारी, बारीडीह चौक, मर्सी अस्पताल इलाकों में चाय की दुकानों के समीप प्लास्टिक कप की भरमार देख विशेष पदाधिकारी ने दुकानदारों फटकार लगायी. उन्होंने सभी चाय दुकानों में शनिवार से प्लास्टिक कप की जगह मिट्टी या कागत के कपों का इस्तेमाल करने की हिदायत दी. सड़क पर यहां-वहां कप फेंके जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें