जमशेदपुर: केंद्र की यूपीए सरकार ने घोटालों का कीर्तिमान स्थापित किया और देशवासियों के सपनो को बेचने का काम किया है. इस सरकार को बने रहने का हक नहीं है. पूरा देश नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है, इसलिए भाजपा के पक्ष में वोट देकर मजबूत राष्ट्र की कल्पना को साकार करें.
उक्त बातें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने बांगुड़दा फुटबॉल मैदान (कमलपुर) में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी में सकारात्मक सोच के साथ देश को आगे ले जाने का जज्बा है.
उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को भारी मतों के अंतर से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हमने गरीबों को सम्मान देने का काम किया. केंद्र सरकार के इनकार के बावजूद तत्कालीन राज्य सरकार मे लाल कार्डधारी जनता के अलावा एक लाख गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को भी न्यूनतम मूल्य पर चावल दिया. इसके अलावा अन्य कई लोककल्याणकारी योजनाएं शुरू की.
मोदी दिलायेंगे भ्रष्टाचार से मुक्ति : रवींद्र राय
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को भ्रष्टाचार और महंगाई से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने लोगो से भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की. सभा का संचालन प्रवक्ता अनिल मोदी, अध्यक्षता संदीप मिश्र, धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मण सिंह सरदार ने किया. सभा मे हराधन दास, बासुदेव मंडल, प्रदीप महतो, अजय श्रीवास्तव, पोरेश मुखी, भास्कर मुखी, मुचिराम बाउरी, सतीश सिंह लोय, कृपा सिंधु महतो, बारी मुमरू, टीटू दास समेत ग्रामीण उपस्थित थे.