Advertisement
सफलता: एमजीएम लूटकांड व गोविंदपुर में डकैती का खुलासा, पुलिस ने पांच को पकड़ा, फाइनेंस मैनेजर से लूटे 73 हजार बरामद
जमशेदपुर: एमजीएम थानांतर्गत मलयंता के पास भारत माइक्रो फाइनेंस के मैनेजर राजेश पंडित से 97,103 रुपये, मोबाइल फोन और लैपटॉप लूटने के तीन अपराधियों काे पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये लोगों के पास से लूट में प्रयुक्त (जेएच05बीजे- 6904) और लूटे गये नकद 73,500 रुपये भी बरामद कर लिये […]
जमशेदपुर: एमजीएम थानांतर्गत मलयंता के पास भारत माइक्रो फाइनेंस के मैनेजर राजेश पंडित से 97,103 रुपये, मोबाइल फोन और लैपटॉप लूटने के तीन अपराधियों काे पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये लोगों के पास से लूट में प्रयुक्त (जेएच05बीजे- 6904) और लूटे गये नकद 73,500 रुपये भी बरामद कर लिये गये है.
गिरफ्तारों में बेलाजुडी के अनुप कर्मकार, जितेश कर्मकार और बिरसा नगर हुरलुंग का मनसा लोहार शामिल है. उक्त जानकारी पटमदा डीएसपी अजय केरकेट्टा ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. पांच अक्तूबर को कलेक्शन पर निकले राजेश से मलयंता के पास तीन युवकों ने मोबाइल और लैपटॉप लूट लिया था और फरार हो गये. पुलिस ने गुप्त सूचना पर बेलाजुड़ी से अनुप कर्मकार को पकड़ा. उसकी निशानदेही पर दो अन्य को पकड़ा गया. अनूप के पास से 36,200 रुपये और मनसा लोहार के पास से 11,890 रुपये बरामद किये गये है.
जितेस के गैराज से मिला बाइक : घटना को अंजाम देने के बाद बाइक को जितेश के गैराज में छुपा दिया था. जितेश की गिरफ्तार पर उसके पास से 25,340 रुपये मिले. पुलिस दल में एमजीएम थाना प्रभारी इमदाद अंसारी, अवर निरीक्षक ललन कुमार मिश्र व सशस्त्र बल शामिल थे.
साकची से स्कूटी ले भागे : साकची कब्रिस्तान के पास लघुशंका कर रहे सोनारी आदर्शनगर निवासी अखिलेश कुमार पंडित की स्कूटी (जेएच 05 बीसी- 7323) को तीन युवक लेकर फरार हो गये. घटना मंगलवार दिन के एक बजे की है. टाटा कंपनी में चोरी करते एक धराया : कंपनी परिसर में चोरी के माल के साथ पुलिस ने जुगसलाई निवासी मो चांद को पकड़ा है. उसके पास 40 किलो तांबा मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement