30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेट्रो की तर्ज पर बन रहा पुलिस मुख्यालय

जमशेदपुर. पुलिस मुख्यालय जल्द ही बदले रूप में नजर आयेगा. मेट्रो शहरों में स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय की तर्ज पर शहर में एसएसपी कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा है. कार्यालय में कॉन्फ्रेंस हॉल, मीटिंग रूम और अन्य कक्ष होंगे. सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और एसपी अभियान का कार्यालय नये भवन में अलग से बनाया […]

जमशेदपुर. पुलिस मुख्यालय जल्द ही बदले रूप में नजर आयेगा. मेट्रो शहरों में स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय की तर्ज पर शहर में एसएसपी कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा है. कार्यालय में कॉन्फ्रेंस हॉल, मीटिंग रूम और अन्य कक्ष होंगे. सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और एसपी अभियान का कार्यालय नये भवन में अलग से बनाया जायेगा. पुलिस मुख्यालय को नया लुक देने पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. एसएसपी कार्यालय का पुराना गेट बंद कर नया गेट मुख्य सड़क की ओर से खोला जायेगा.

पुलिस मुख्यालय का गेट आकर्षक होगा. गेट के दोनों ओर गार्ड रूम रहेंगे. गेट पर ऑटोमेटिक बेरिकेटिंग भी प्रस्तावित है. एसएसपी कार्यालय की चाहरदीवारी का काम शुरू हो गया है. नये चाहरदीवारी की ऊंचाई बढ़ायी जा रही है. इसमें सौन्दर्यीकरण का ध्यान रखा जा रहा. एसएसपी कार्यालय में 50 लोगों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस हॉल भी बनाया जा रहा है. यह हॉल सभी सुविधाओं से युक्त होगा और इसका उपयोग पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य लोग कर सकेंगे.

सिटी, ग्रामीण व अभियान एसपी का अलग होगा आॅफिस. वर्तमान पुलिस मुख्यालय में स्थान और कमरे कम है. इससे तीनों एसपी का कक्ष का काफी छोटा हो गया है. ऐसे में सिटी एसपी से मिलने आने वाले फरियादी और थाना प्रभारी के साथ बैठक के दौरान परेशानी होती थी. सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी अौर एसपी अभियान के लिए भी नया भवन बनाया जा रहा है. मुख्यालय भवन से कई अन्य विभाग भी स्थानांतरित किये जायेंगे.
विदेशी शाखा को मिलेगा नया लुक
एसएसपी कार्यालय में स्थित विदेश शाखा का भी लुक बदला जायेगा. यह एक कमरे में चलता है. कई बार विदेशी मेहमान भी पासपोर्ट का काम कराने ऑफिस आते है. तब उन्हें बैठने तक की जगह नहीं होती है. ऐसे में विभाग की छवि धूमिल होती है. विदेश शाखा में कार्यालय के अलावा एक अधिकारी कक्ष और प्रतीक्षालय भी बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें