12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनी से चोरी हुआ माल वापस आने पर हुआ खुलासा, 15 लाख का माल 17 हजार में बेच दिया

आदित्यपुर: कंपनी के मैनेजर द्वारा ही लाखों का माल चोरी से बेचे जाने का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया. इसका खुलासा तब हुआ जब यहां से बेचा गया कच्चा माल शीट बनाने के लिए इसी कंपनी में वापस पहुंच गया. यह मामला आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर टूल रूम के सामने स्थित बाबूराम एंड कंपनी […]

आदित्यपुर: कंपनी के मैनेजर द्वारा ही लाखों का माल चोरी से बेचे जाने का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया. इसका खुलासा तब हुआ जब यहां से बेचा गया कच्चा माल शीट बनाने के लिए इसी कंपनी में वापस पहुंच गया. यह मामला आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर टूल रूम के सामने स्थित बाबूराम एंड कंपनी का है. यहां लोहे की चादर से टीना शीट बनायी जाती है. चुराये गये कच्चे माल की कीमत करीब 15 लाख है जिसे 17 हजार रुपये में बेच दिया गया.

कंपनी का मैनेजर पुलिस हिरासत में

कंपनी के मालिक अमित कुमार सचदेवा की लिखित शिकायत पर आदित्यपुर पुलिस ने कंपनी के मैनेजर सतबोहनी निवासी नरेश कुमार महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में कई लोगों के संलिप्त होने की आशंका जतायी जा रही है.

कोड से हुई कंपनी के माल की पहचान
कंपनी के मालिक श्री सचदेवा ने बताया कि कंपनी में सितंबर माह में कलर कोटेड क्वाइल आया था. यहां आने वाले माल पर कोड डाल दिया जाता है. इन्हीं क्वाइल में से चार क्वाइल 12 से 17 सितंबर के बीच नरेश ने किसी व्यक्ति को बेच दिया. जब चुराये गये क्वाइल उनकी कंपनी पहुंची तो कोड से पता चला कि यह माल इसी कंपनी का था. नरेश ने यह स्वीकार किया है कि पांच-छह लोगों ने उसे धमकी दी थी, उनके दवाब में उसने माल बेच दिया. माल लेने के लिए 407 ट्रक से तीन लोग आये थे. इसके एवज में उसे दो दिनों के बाद 17 हजार रुपये मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें