28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयराम समेत 138 पर शांति भंग का मुकदमा

20 सितंबर को कुर्मी समाज ने किया था प्रदर्शन धालभूम अनुमंडल कोर्ट में हुआ केस पटमदा, बोड़ाम, कमलपुर अौर आसपास के रहने वाले लोगों को नोटिस जारी जमशेदपुर : र्मी जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने अौर आठवीं अनुसूची में दर्जा देने की मांग को लेकर जिले में सड़क पर प्रदर्शन करना कुर्मी समाज […]

20 सितंबर को कुर्मी समाज ने किया था प्रदर्शन

धालभूम अनुमंडल कोर्ट में हुआ केस
पटमदा, बोड़ाम, कमलपुर अौर आसपास के रहने वाले लोगों को नोटिस जारी
जमशेदपुर : र्मी जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने अौर आठवीं अनुसूची में दर्जा देने की मांग को लेकर जिले में सड़क पर प्रदर्शन करना कुर्मी समाज के लोगों व कुर्मी सेना के सदस्यों को महंगा पड़ा है. पटमदा के थाना प्रभारी की अनुशंसा पर सड़क पर मजमा लगाने, विधि-व्यवस्था भंग करने अौर शांति भंग करने की आशंका को लेकर सीआरपीसी की धारा 107 के तहत पटमदा, बोड़ाम, कमलपुर अौर आसपास रहने
वाले जयराम महतो समेत 138 लोगों के विरुद्ध धालभूम अनुमंडल
जमयराम समेत..
कोर्ट में नामजद केस दर्ज किया गया है. धालभूम अनुमंडल कोर्ट से सभी को कोर्ट में उपस्थित होकर पक्ष रखने का नोटिस जारी किया गया है. सूत्रों के अनुसार 138 लोगों को मंगलवार को धालभूम अनुमंडल कोर्ट में उपस्थित होना था. इस मामले में अगली सुनवाई 14 नवंबर को निर्धारित की गयी है. आरोपियों की अोर से अधिवक्ता सुनील महतो, अचिंतम महतो व उत्पल महतो ने कोर्ट में उपस्थित होकर पक्ष रखा.
धालभूम एसडीओ कोर्ट पर प्रदर्शन
इधर, मंगलवार को कुर्मी समाज और सेना ने संयुक्त रूप से धालभूम अनुमंडल कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. इसमें पटमदा, बोड़ाम, कमलपुर के सैकड़ों लोग शामिल थे. इस मौके पर कुर्मी सेना के संयोजक शैलेंद्र महतो ने कहा कि अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग करने पर पुलिस प्रशासन ने समाज के आंदोलन को दबाने का प्रयास किया है, इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रदर्शन के बाद समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद विद्युत वरण महतो से उनके आवासीय कार्यालय पर जाकर मिला. सांसद ने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
पटमदा व आसपास के क्षेत्र में शांति अौर विधि-व्यवस्था को नियंत्रण में रखने के लिए धालभूम अनुमंडल कोर्ट में धारा 107 का नामजद मुकदमा किया गया है.
महेंद्र कर्माली, थाना प्रभारी, पटमदा.
कुर्मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने अौर आठवीं अनुसूची में दर्जा देने की मांग जायज है. इसे कोई शक्ति अब दबा नहीं सकती है.
शैलेंद्र महतो, संयोजक, कुर्मी सेना, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें