जमशेदपुर : अनियमित खान-पान और तनाव के कारण मनोरोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यहां स्थिति यह हो गयी कि अब पूरे देश में हर चार व्यक्ति में से एक व्यक्ति मानसिक रोग का शिकार हो गया है. उन्होंने कहा कि इसका कारण कुछ भी हो सकता है. इसमें सबसे बड़ा कारण तनाव है इसके साथ ही ब्रेन में किसी प्रकार की बीमारी, जापानी बुखार, दुर्घटना के कारण ब्रेन में चोट लगने, ट्यूमर, अनुवांशिकता आदि भी कारण हो सकते हैं.
उक्त बातें मंगलवार के साकची आमबगान के पास स्थित न्यूरो सेंटर में आयोजित वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे में उपस्थित डॉक्टर एमएन सिंह ने कही. सेंटर में आये लोगों को मनोरोग के प्रति जागरूक किया गया. डॉ सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जहां काम करता है उसके वर्क स्थल का भी काफी प्रभाव पड़ता है. काम करने के दौरान हमेशा तनाव में रहता है तो वह भी मनोरोगी हो सकता है.