अखिलेश सिंह यादव ने कहा कि वस्तु एवं सेवाकर की जटिलता से ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राहत चाहते हैं. एक ओर जीएसटी के पंजीयन से छूट दी गयी है, दूसरी तरफ पुराने समान की बिक्री पर कर देना होगा. जिससे ट्रांसपोर्टरों को अपना पंजीयन जीएसटी में करना होगा. दोहरे मापदंड को सरकार समाप्त करे. इधर सोमवार की रात 11 बजे के बाद जीएसटी के विरोध में उलीडीह थाना के सामने डिमना रोड को हड़ताली ट्रांसपोर्टरों ने जाम कर दिया. सूचना पाकर पहुंचे उलीडीह थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने ट्रांसपोर्टरों से बात की उसके बाद रात सवा बारह बजे के बाद से स्थिति सामान्य हुई.
Advertisement
विरोध: ट्रांसपोर्टरों ने सरकार पर लगाया दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप, चक्का जाम कर किया प्रदर्शन
जमशेदपुर : ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआइएमटीसी) के आह्वान पर देशव्यापी दो दिवसीय चक्का जाम आंदोलन में शहर के ट्रांसपोर्टर शामिल हुए. हालांकि पहले दिन चक्का जाम का शहर में आंशिक असर ही दिखा. जीएसटी, डीजल की बढ़ी कीमतों और सड़क पर भ्रष्टाचार को लेकर ट्रक परिचालकों ने 9 और 10 अक्तूबर को चक्का […]
जमशेदपुर : ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआइएमटीसी) के आह्वान पर देशव्यापी दो दिवसीय चक्का जाम आंदोलन में शहर के ट्रांसपोर्टर शामिल हुए. हालांकि पहले दिन चक्का जाम का शहर में आंशिक असर ही दिखा. जीएसटी, डीजल की बढ़ी कीमतों और सड़क पर भ्रष्टाचार को लेकर ट्रक परिचालकों ने 9 और 10 अक्तूबर को चक्का जाम का निर्णय लिया था. शहर में जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के नेतृत्व में मानगो ट्रांसपोर्ट नगर में प्रत्येक ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधि शामिल हुए और दोहरे मापदंड का विरोध किया.
अखिलेश सिंह यादव ने कहा कि वस्तु एवं सेवाकर की जटिलता से ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राहत चाहते हैं. एक ओर जीएसटी के पंजीयन से छूट दी गयी है, दूसरी तरफ पुराने समान की बिक्री पर कर देना होगा. जिससे ट्रांसपोर्टरों को अपना पंजीयन जीएसटी में करना होगा. दोहरे मापदंड को सरकार समाप्त करे. इधर सोमवार की रात 11 बजे के बाद जीएसटी के विरोध में उलीडीह थाना के सामने डिमना रोड को हड़ताली ट्रांसपोर्टरों ने जाम कर दिया. सूचना पाकर पहुंचे उलीडीह थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने ट्रांसपोर्टरों से बात की उसके बाद रात सवा बारह बजे के बाद से स्थिति सामान्य हुई.
विरोध प्रदर्शन में शामिल : अजय सिंह, विजय तिवारी, रामेश्वर सिंह, जितेंद्र सिंह, रामप्रीत सिंह, हरीश सिंह, विपिन झा, नरेश शर्मा, सोनू, गौतम, संजय पांडेय, धनंजय तिवारी, विक्की सिंह आदि शामिल थे. मंगलवार को 10 बजे ट्रांसपोर्ट नगर में अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement