19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रम विभाग ने हाइकोर्ट को टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष जैसा ही सौंपा जवाब, कहा पारदर्शी तरीके से नियम के तहत हुआ चुनाव

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव नियम के तहत कराया गया और श्रम विभाग के आदेश के मुताबिक नया संविधान लागू किया गया. यह जानकारी टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव के संदर्भ में श्रम विभाग ने झारखंड हाइकोर्ट को सौंपे जवाब में दी है. यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद की तर्ज पर ही […]

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव नियम के तहत कराया गया और श्रम विभाग के आदेश के मुताबिक नया संविधान लागू किया गया. यह जानकारी टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव के संदर्भ में श्रम विभाग ने झारखंड हाइकोर्ट को सौंपे जवाब में दी है. यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद की तर्ज पर ही हाईकोर्ट में यह जवाब श्रम विभाग की ओर से दिया गया है. श्रम विभाग ने कहा है कि जिला प्रशासन के अलावा राज्य सरकार के पास भी चुनाव कराये जाने की सारी प्रक्रिया व प्रोसिडिंग की कॉपी है.
सारी प्रक्रिया नियम संगत पूरी की गयी थी. चुनाव कराने के बाद नियम के तहत ही रजिस्टर बी में इसे दर्ज किया गया. चुनाव डीसी व एसपी की देखरेख में कराया गया था, जिसके आधार पर श्रम व नियोजन विभाग ने अपनी मुहर लगायी है. ऐसे में चुनाव गलत तरीके से कराये जाने का आरोप गलत है. चूंकि उस वक्त यूनियन का इलेक्शन रुल नहीं था, इस कारण तत्कालीन उपायुक्त की ओर से चुनाव अपने मुताबिक ही कराया गया था और जो प्रक्रिया अपनायी गयी थी, वह पूरी तरह से पारदर्शी थी.

बैलेट पेपर के जरिये ही चुनाव कराया गया था. जहां तक नया संविधान लागू करने की बात है तो यह संविधान आमसभा में पारित कराया गया था. सभी लोगों ने सर्वसम्मति से इसको पारित कर दिया था. श्रम विभाग की ओर से इसकी सारी जांच करायी गयी थी, जिसके आधार पर यह कदम उठाया गया है.

तब उपायुक्त थे वर्तमान श्रमायुक्त
तत्कालीन उपायुक्त अमिताभ कौशल की ही देखरेख में टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव कराया गया था. अब श्रमायुक्त अमिताभ कौशल के स्तर पर यह जवाब भी तैयार किया गया है. झारखंड हाइकोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया था कि श्रम विभाग अपना जवाब दाखिल करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें