इसमें कोल्हान विवि सहित देश भर के विवि एवं कॉलेजों में सेवा देने वाले शिक्षकों ने हिस्सा लिया. इसमें शिक्षकों ने एक स्वर में फैसला लिया कि नवंबर व दिसंबर में छात्रों की परीक्षाओं को देखते हुए सरकार के फैसला का इंतजार किया जायेगा. अगर अगले दो माह में शिक्षकों को सातवां वेतनमान नहीं मिलता तो जनवरी में देश भर के शिक्षक एक साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
बैठक में भाग ले रहे को-ऑपरेटिव कॉलेज के हिन्दी विभाग के प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार पीयूष ने यह जानकारी दी. बताया कि बैठक में तय किया गया है कि 15 नवंबर को देश के सभी कॉलेजों में शिक्षक धरना देंगे. 13 से 18 नवंबर तक विरोध सप्ताह चलेगा. इसमें शिक्षक शैक्षणिक कार्य छोड़कर अन्य सभी कार्यों का बहिष्कार करेंगे. 30 नवंबर को विवि मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन होगा. 11 दिसंबर को कलम बंद कर राज्य मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा. अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो 18 से 20 दिसंबर तक शिरडी में होने वाले संगठन के सम्मेलन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा हो