यदि कोई व्यक्ति अपना व्यक्तिगत पोस्टर कॉलेज परिसर में लगाता है तो उस पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में वैधानिक कार्रवाई की जायेगी. टाटा कॉलेज प्रशासन ने आचार संहिता को पूरी सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया है. प्राचार्या प्रो कस्तूरी बोयपाई की अध्यक्षता में चुनाव कमेटी का गठन किया जायेगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दो दिनों के अंदर कमेटी का गठन कर पहली बैठक करने का निर्णय लिया गया है. चुनाव की गाइडलाइन को सार्वजानिक किया जायेगा.
Advertisement
पीजी विभाग व टाटा कॉलेज में पोस्टरबाजी पर लगी रोक
चाईबासा. कोल्हान विवि के तृतीय छात्र संघ चुनाव के लिए आचार संहिता सख्ती से लागू की जा रही है. टाटा कॉलेज व पीजी विभाग परिसर में पोस्टरबाजी करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. राजनीतिक संगठनों के एवं व्यक्तिगत पोस्टर दीवार से हटाने का निर्देश दिया गया है. यदि कोई व्यक्ति अपना […]
चाईबासा. कोल्हान विवि के तृतीय छात्र संघ चुनाव के लिए आचार संहिता सख्ती से लागू की जा रही है. टाटा कॉलेज व पीजी विभाग परिसर में पोस्टरबाजी करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. राजनीतिक संगठनों के एवं व्यक्तिगत पोस्टर दीवार से हटाने का निर्देश दिया गया है.
बिरसा मेमोरियल हॉल में होगी मतगणना : टाटा कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की मतगणना बिरसा मेमोरियल हॉल में होगी. जबकि मतदान गैलरी 1 व 2 तथा हॉल में संपन्न होगा. चुनाव में भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न न हो, इसको लेकर चार से अधिक प्रवेश गेट बनाये जायेंगे. वहीं पीजी विभाग के सी ब्लॉक में चुनाव की सभी प्रक्रिया पूरी होंगी. मतदान व मतगणना सी ब्लॉक में संपन्न होंगे. मतदाताओं की संख्या अधिक होने पर बी ब्लॉक का भी इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया है.
छात्र संघ चुनाव गाइडलाइन के तहत ही होगा. विवि से प्राप्त गाइडलाइन पूरी सख्ती से पालन किया जायेगा. कॉलेज परिसर में किसी तरह की पोस्टरबाजी पर रोक लगा दी गयी है. इसके अलाव राजनीतिक संगठन भी कॉलेज परिसर में प्रचार प्रसार नहीं कर सकते हैं. शिकायत मिलने पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई की जायेगी.
प्रो कस्तूरी बोयपाई, प्राचार्या
टाटा कॉलेज, चाईबासा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement