जिन 19 शिक्षकों का तबादला किया गया है, उसमें अधिकांश शिक्षकों का तीन-चार महीने पूर्व ही रेशनलाइजेशन व ग्रेड चार में प्रोन्नति के बाद ऐच्छिक स्थानांतरण कर गांव भेजा गया था, लेकिन ये फिर से शहर पहुंच गये हैं. पूर्व में उक्त सूची में सिर्फ 10 शिक्षकों के नाम शामिल थे, लेकिन बाद में यह 11 हुआ. फिर संख्या 13 हुई. इसके बाद कुछ अौर शिक्षकों के नाम को जोड़ कर इसे 19 पर फाइनल कर दिया गया है. जिन शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है, उनमें 15 शिक्षकों को गांव से शहर लाया गया है.
Advertisement
अंतिम मुहर: दो महीने से चल रहा था सस्पेंस, हैवीवेट 19 शिक्षकों का हुआ ट्रांसफर, जिले के 52 शिक्षकों का हुआ तबादला
जमशेदपुर : जिले के शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर पिछले 2 महीने से चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है. कई राउंड की स्क्रूटनी के बाद शिक्षकों के ट्रांसफर की सूची पर जिला शिक्षा स्थापना समिति ने अंतिम मुहर लगा दी है. तबादले की सूची में अोड़िया विषय के 42, जबकि 10 उर्दू शिक्षकों का […]
जमशेदपुर : जिले के शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर पिछले 2 महीने से चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है. कई राउंड की स्क्रूटनी के बाद शिक्षकों के ट्रांसफर की सूची पर जिला शिक्षा स्थापना समिति ने अंतिम मुहर लगा दी है. तबादले की सूची में अोड़िया विषय के 42, जबकि 10 उर्दू शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है, लेकिन इस सूची में 19 ऐसे शिक्षकों के नाम भी शामिल हैं, जिनकी वजह से जिला शिक्षा स्थापना समिति के निर्णय पर सवाल खड़ा किया जा रहा है.
20 अक्तूबर तक ज्वाइन करने का आदेश : जिला शिक्षा समिति की अोर से जारी किये गये तबादले की सूची में शिक्षकों के नाम की
सूची के साथ ही यह भी उल्लेख किया गया है कि सभी शिक्षक 20 अक्तूबर तक अपने नये स्कूल में ज्वाइन करें. उन्हें नवंबर का वेतन नये स्कूल में मिलेगा.
स्थानांतरण के खिलाफ पीएमअो से करेंगे शिकायत : शिक्षक संघ
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने विज्ञप्ति में बताया है कि चार महीने पहले ही ग्रामीण इलाके में पदस्थापित होने वाले शिक्षकों को फिर से शहर ले आया गया है, जबकि राज्य में नयी स्थानांतरण नीति प्रस्तावित है. इस मुद्दे को लेकर राजभवन से लेकर पीएमअो तक शिकायत करने की चेतावनी दी गयी है.
किडनी डैमेज व चलने में असमर्थ शिक्षकों के नाम पर नहीं हुई चर्चा : जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में शिक्षकों के ट्रांसफर की सूची में कुछ ही शिक्षकों के नाम को ही शामिल किया गया था. ऐसे शिक्षकों के नाम पर चर्चा भी नहीं की गयी, जिन्होंने स्थापना समिति की बैठक से करीब 3 महीने पूर्व ही अपनी बीमारी की वजह से नजदीक के किसी स्कूल में ही स्थानांतरण करने की मांग की थी. इससे संबंधित उन्होंने दस्तावेज भी प्रस्तुत किये, लेकिन इस तरह के एक भी शिक्षक का तबादला नहीं हुआ.
इनके नाम पर है विरोध
शिक्षक का नाम कहां थेकहां हुआ पदस्थापन
1. कुमार धीरेंद्र मध्य विद्यालय मानपुर, पोटका उत्क्रमित मध्य विद्यालय बागुनहातु, जमशेदपुर
2. उमानाथ सिंह प्राथमिक विद्यालय केंदमुड़ी, पोटका प्राथमिक विद्यालय देवनगर, जमशेदपुर
3. भवेश ठाकुर उमवि रसिकनगर बोड़ाम मध्य विद्यालय जानेगोड़ा, जमशेदपुर
4. सुनंदाबाला पाल मवि बालिका मानुषमुड़िया, बड़शोल उमवि झरिया, बहरागोड़ा
5. संध्या कुमारी उमवि बामनी, पटमदा मवि लक्ष्मीनगर, जमशेदपुर
6. पंचानंद महतो मवि नारायणपुर, पोटका प्राथमिक विद्यालय कुकडू, पटमदा
7 विद्युत महतो प्रावि चिरूगोड़ा, पोटका उमवि गेरूवाला, पटमदा
8. सरोज बलमुचू उमवि डाटोबेडा, पोटका मवि नीलडीह पूर्व, जमशेदपुर
9. किरण बाजराय मवि खेरूआ, पटमदा प्रावि भूमिजटोला गदड़ा, जमशेदपुर
10. डॉ हरिकिशोर सिंह उमवि लायलम, पोटका मवि डिमना, जमशेदपुर
11. अनुरंजन कालिंदी उमवि गुमानडीह, पटमदा मध्य विद्यालय भालुबासा, जमशेदपुर
12. अरुण देवी प्रावि गिरीशडांगा, मुसाबनी आर्यवैदिक मवि काशीडीह, जमशेदपुर
13. शैलेंद्र कुमारी तिवारी उमवि दुधकुंडी, पोटका मवि नीलडीह पूर्व, जमशेदपुर
14. राज कुमार मवि माको पोटका मवि हुरलुंग, जमशेदपुर
15. शंभु शरण उमवि बड़ा सिगदी, पोटका मवि खुकड़ाडीह, जमशेदपुर
16. अरुण कुमार उमवि बड़ा सिगदी, पोटका मवि खुकड़ाडीह, जमशेदपुर
17. विकास प्रसाद यादव मवि चुड़दा, पटमदा मवि जगमोहनपुर, बोड़ाम
18. श्यामाकांत ठाकुर उमवि टांगराईन, पोटका मवि नीलडीह पूर्व, जमशेदपुर
19. प्रतिमा कुमारी मवि हाता, पोटका प्रावि मुर्गा पाड़ा, जमशेदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement