19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी 13 ब्रांचों का चुनाव बैलेट से

दपू रेलवे मेंस कांग्रेस चक्रधरपुर डिवीजन : कार्यवाहक महामंत्री ने कहा जमशेदपुर : दपू रेलवे मेंस कांग्रेस के चक्रधरपुर डिवीजन के सभी 13 ब्रांचों का चुनाव गुप्त मतदान (बैलेट) के जरिये होगा. इसमें सबसे पहले झारसुगुड़ा ब्रांच का चुनाव होगा. इसके लिए अगले दो-तीन दिन में चुनाव प्रक्रिया शुरू करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी […]

दपू रेलवे मेंस कांग्रेस चक्रधरपुर डिवीजन : कार्यवाहक महामंत्री ने कहा

जमशेदपुर : दपू रेलवे मेंस कांग्रेस के चक्रधरपुर डिवीजन के सभी 13 ब्रांचों का चुनाव गुप्त मतदान (बैलेट) के जरिये होगा. इसमें सबसे पहले झारसुगुड़ा ब्रांच का चुनाव होगा. इसके लिए अगले दो-तीन दिन में चुनाव प्रक्रिया शुरू करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी जायेगी तथा सभी विभागों को पत्र के जरिये सूचना दी जायेगी.

उक्त जानकारी मेंस कांग्रेस के कार्यवाहक महामंत्री एसआर मिश्र ने दी. प्रभात खबर से बातचीत में श्री मिश्र ने कहा कि मेंस कांग्रेस के किसी भी ब्रांच में चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम अहर्ता तीन वर्ष पुराना मेंबरशीप है. जबकि वोट डालने के लिए मेंस कांग्रेस एक वर्ष पुराना मेंबर होना चाहिए.

ट्रैकमैन को कैडर रिस्ट्ररिंग के लिए दस दिनों की मोहल्लत.

चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत कार्यरत ट्रैकमैन को कैडर रिस्ट्रैरिंग (ट्रैकमेंटेनर) के लिए रेल प्रशासन ने (राउरकेला एडीइएन) दस दिनों की मोहल्लत मांगी है.मेंस कांग्रेस के कार्यवाहक महामंत्री ने राउरकेला एडीइएन के साथ बैठक करट्रैकमैन को उनका अधिकार देने के संबंध में वार्ता की थी. जिसमें राउरकेला एडीइएन ने जल्द कदम उठाने का आश्वासन दिया.

डीआरएम आज टाटानगर में

जमशेदपुर. सोमवार को डीआरएम राजीव अग्रवाल टाटानगर आयेंगे. यहां से वे अपराह्न् ढाई बजे टाटा- जम्मूतवी एक्सप्रेस से दिल्ली जायेंगे. डीआरएम निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें