जमशेदपुर : लंबे समय बाद टाटा मोटर्स में ज्वाइंट डिपार्टमेंट कमेटी (जेडीसी) का गठन हो गया है. 10 अक्तूबर के बाद जेडीसी की बैठक होगी. टाटा मोटर्स में ग्रेड रिवीजन और बोनस समझौते के बाद टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन के कर्मियों के हित में चलने वाले सभी कमेटियों का गठन करना शुरू कर दिया है. यूनियन की ओर से टॉप अधिकारियों की जेएमसी (ज्वाइंट मैनेजमेंट काउंसिल) और जेडीसी का डिवीजन वार ऑफिस बियरर और कमेटी मेंबरों की सूची प्रबंधन को सौंप दी है.
प्रबंधन से मान्यता मिलते ही लंबित बैठकों का दौर इस माह से शुरू होने की संभावना है. जेडीसी की बैठक में आइआर, सेफ्टी, पर्सनल आदि विभागीय समस्याओं और जेएमसी की बैठक में अस्पताल, कॉलोनी, मेडिकल अनफिट, मैचुअल क्वार्टर ट्रांसफर, कर्मचारियों के अन्य मामलों पर चरचा होगी. जेएमसी कमेटी के चेयरमैन प्लांट हेड होने से यह टॉप कमेटी मानी जाती है. पिछली बैठक पिछले साल सितंबर माह में हुई थी. इसके बाद बैठक नहीं हो सकी. इन डिवीजन में हुआ जेडीसी का गठन : कैब एंड कॉल, इंजन, सीइएम, ईसीई, क्वालिटी, ट्रक वन, फाउंड्री आदि