जमशेदपुर : मनरेगा की बेहतर तरीके से मॉनिटरिंग के लिए ग्रामीण विकास विभाग एवं एविडेंस फॉर पॉलिसी डिजाइन इंडिया ने पे मोबाइल एप विकसित किया है. एप को दिन भर में अगर एक बार भी अॉन करने पर अगर दुबारा मोबाइल डाटा अॉन नहीं करते हैं या दुर्गम क्षेत्र में नेटवर्क नहीं पकड़ रहा है तो भी यह एप काम करेगा.
फिलहाल इसे प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को दिया गया है. शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में कार्यशाला आयोजित कर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को एप डाउनलोड करने अौर उसके माध्यम से मॉनिटरिंग करने की जानकारी दी गयी. साथ ही उनके स्मार्ट फोन में एप डाउनलोड किया गया. कार्यशाला में डीडीसी सूरज कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, बोड़ाम, पटमदा एवं अन्य प्रखंडों के बीडीअो, बीपीअो मौजूद थे. कार्यशाला अचानक आयोजित किये जाने के कारण शहर से सटे प्रखंडों के ही पदाधिकारी इसमें शामिल हो सके. 12 अक्तूबर को होने वाली जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों को इसकी ट्रेनिंग दी जायेगी.