जमशेदपुर : नेशनल एकेडमी ऑफ साइसेंस इंडिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला के सहयोग से विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका को लेकर आयोजित कार्यशाला शुक्रवार को निर्णायक अंजाम तक पहुंची.वक्ताओं ने तय किया कि सबसे पहले शैक्षणिक संस्थान, शोध संस्थान और औद्योगिक इकाईयों के बीच परस्पर संबंध स्थापित किया जाए. इसके बाद विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में महिलाओं को आगे लाने के लिए सामूहिक प्रयास पर बल दिया जाए.
कार्यशाला का समापन शुक्रवार शाम हो गया. दूसरे दिन समूह चर्चा का आयोजन किया गया. इसमें भारत सरकार की पूर्व बायोटेक्नोलॉजी सचिव मंजू शर्मा,नासी के कार्यकारी सचिव डॉ.नीरज कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने शिरकत की. कार्यशाला में 300 से अधिक महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमे बीआईटी मेसरा, एनआईटी, जमशेदपुर, सेट्रल विश्वविद्यालय, रांची विश्वविद्यालय, कोल्हान विश्वविद्यालय, जमशेदपुर महिला कॉलेज, , ग्रेजुएट कॉलेज, सीएसआईआर-एनएमएल, एसओए विश्वविद्यालय (भुवनेश्वर) की महिला प्रतिभागी शामिल रहीं.