17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में महिलाओं को आगे लाने के लिए सामूहिक प्रयास पर बल

जमशेदपुर : नेशनल एकेडमी ऑफ साइसेंस इंडिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला के सहयोग से विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका को लेकर आयोजित कार्यशाला शुक्रवार को निर्णायक अंजाम तक पहुंची.वक्ताओं ने तय किया कि सबसे पहले शैक्षणिक संस्थान, शोध संस्थान और औद्योगिक इकाईयों के बीच परस्पर संबंध स्थापित किया जाए. […]

जमशेदपुर : नेशनल एकेडमी ऑफ साइसेंस इंडिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला के सहयोग से विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका को लेकर आयोजित कार्यशाला शुक्रवार को निर्णायक अंजाम तक पहुंची.वक्ताओं ने तय किया कि सबसे पहले शैक्षणिक संस्थान, शोध संस्थान और औद्योगिक इकाईयों के बीच परस्पर संबंध स्थापित किया जाए. इसके बाद विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में महिलाओं को आगे लाने के लिए सामूहिक प्रयास पर बल दिया जाए.

कार्यशाला का समापन शुक्रवार शाम हो गया. दूसरे दिन समूह चर्चा का आयोजन किया गया. इसमें भारत सरकार की पूर्व बायोटेक्नोलॉजी सचिव मंजू शर्मा,नासी के कार्यकारी सचिव डॉ.नीरज कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने शिरकत की. कार्यशाला में 300 से अधिक महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमे बीआईटी मेसरा, एनआईटी, जमशेदपुर, सेट्रल विश्वविद्यालय, रांची विश्वविद्यालय, कोल्हान विश्वविद्यालय, जमशेदपुर महिला कॉलेज, , ग्रेजुएट कॉलेज, सीएसआईआर-एनएमएल, एसओए विश्वविद्यालय (भुवनेश्वर) की महिला प्रतिभागी शामिल रहीं.

छोटी परियोजनाओं में छात्रों व शिक्षकों की भूमिका रहे
दिल्ली विवि के प्रोफेसर परमजीत खुराना ने सुझाव दिया कि छात्र और शिक्षक को छोटी परियोजनाओं में शामिल करना चाहिए. कहा कि अभिनव तरीके से शिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देने की जरूरत है. नासी के झारखंड चैप्टर के प्रमुख डॉ. अरविन्द सिन्हा ने भी अपने विचार रखें. इस दौरान कहा गया कि शैक्षिक और व्यवसायिक लिंक स्थापित करना बेहद जरूरी है. नासी इसी दिशा में आगे बढ़ भी रहा है.विज्ञान के प्रति महिलाओं में जुनून बढ़ाने के लिए जागरूकता पर बल दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें