27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएमपी के ठेकेदार के कार्यालय में आइटी सर्वे

काशीडीह. लेखा-जाेखा में 1.25 कराेड़ के गड़बड़ी की आशंका जमशेदपुर : आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त आशीष कुमार के नेतृत्व में सुवर्णरेखा परियाेजना के ठेकेदार महेंद्र गाेप के काशीडीह स्थित कार्यालय में गुरुवार को सर्वे किया गया. लार्ड्स इंफ्रा स्ट्रक्चर नाम से फर्म चलाने वाले महेंद्र गाेप ने कार्यालय का पता साकची स्थित चंद्रबली अपार्टमेंट […]

काशीडीह. लेखा-जाेखा में 1.25 कराेड़ के गड़बड़ी की आशंका

जमशेदपुर : आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त आशीष कुमार के नेतृत्व में सुवर्णरेखा परियाेजना के ठेकेदार महेंद्र गाेप के काशीडीह स्थित कार्यालय में गुरुवार को सर्वे किया गया.
लार्ड्स इंफ्रा स्ट्रक्चर नाम से फर्म चलाने वाले महेंद्र गाेप ने कार्यालय का पता साकची स्थित चंद्रबली अपार्टमेंट के सी ब्लॉक में 2-4 अपार्टमेंट दिया हुआ था, इसलिए सर्वे में शामिल अधिकारी उनके घर गुरुवार काे 5-6 गाड़ियाें में पहुंच गये. दाेपहर बाद अधिकारी उनके साकची कालीमाटी राेड से सटे काशीडीह सुलभ शाैचालय के पास वाले कार्यालय में गये आैर जांच की. सर्वे में आयकर विभाग के सर्किल-1 के एक दर्जन पदाधिकारी-कर्मचारी शामिल थे.
आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र गाेप सरकारी ठेका प्रक्रिया में अधिकतर शामिल रहते हैं. जमशेदपुर के अलावा रांची, हजारीबाग आैर आेड़िशा में इनका काम चलता है. सुवर्णरेखा परियाेजना में कैनाल व पुल बनाने का ठेका भी इनके द्वारा हासिल किया गया था. महेंद्र गाेप के पास पे लाेडर आैर भारी वाहन भी काफी संख्या में हैं. विभागीय अधिकारियाें ने देर रात तक महेंद्र गाेप के कागजात खंगाले, इस दाैरान उन्हें खाता-बही में लेन-देन में काफी गड़बड़ी दिखायी पड़ी.
शाम तक चली जांच तक विभाग काे महेंद्र गाेप के खाताें में सवा कराेड़ से अधिक की गड़बड़ी का पता चल गया था. इसके बाद विभाग ने उसके खिलाफ आैर जांच अभियान का फैसला किया. महेंद्र गाेप ने आयकर विभाग काे एडवांस टैक्स के रूप में 35 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया है. जांच में शामिल पदाधिकारियाें ने बताया कि कागजात में काफी अधिक गड़बड़ी है, जरूरत महसूस हाेने पर विभाग उन्हें जब्त भी कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें