28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल प्रतियोगिता में 44 टीमों ने लिया भाग

पोटका : राजनगर के बड़ा सिजुलता पंचायत अंतर्गत फुंफडीह-बाड़ेडीह में आदिम सांवता सुसार आखड़ा की ओर से स्व टीकाराम मुर्मू की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद व फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. समापन पर दशांई नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के पहले दिन तीरंदाजी का आयोजन किया गया और फुटबॉल का उदघाटन किया […]

पोटका : राजनगर के बड़ा सिजुलता पंचायत अंतर्गत फुंफडीह-बाड़ेडीह में आदिम सांवता सुसार आखड़ा की ओर से स्व टीकाराम मुर्मू की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद व फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. समापन पर दशांई नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के पहले दिन तीरंदाजी का आयोजन किया गया और फुटबॉल का उदघाटन किया गया.

तीरंदाजी में कुल पांच हजार तीरंदाजों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम पुरस्कार करनडीह पोड़ेहासा के किशनु मुर्मू, दूसरे स्थान पर पोड़ेहासा के ही चेतन हांसदा, तृतीय छोटाकादल के दुर्गा बेसरा एवं चौथा पुरस्कार गिदिझोपड़ी के दाखिन मांझी को मिला. वहीं फुटबॉल में 44 टीमों ने भाग लिया, जिसमें विजेता जीने नहीं दूंगा, उपविजेता आरटूएस स्पोर्टिंग राजाबासा की टीम रही. जबकि तृतीय पुरस्कार प्रेमनगर एवं चतुर्थ पुरस्कार रास्का को मिला. सभी विजेता को पुरस्कृत किया गया.

कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष वीर प्रताप मुर्मू ने किया. आयोजन में सचिव पृथ्वीराज सोरेन, कोषाध्यक्ष अंतुराम टुडू, साधो मुर्मू, घासीराम हांसदा, सानो मुर्मू, चुड़कु मुर्मू, कारान टुडू, बाघराय हांसदा, कुंदू सरदार, चितरंजन हेंब्रम, छाकुराम मुर्मू, आइंठु मुर्मू, टीकाराम मुर्मू, खेपा सोरेन, भोगान मुर्मू, शंकर हेंब्रम, आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें