थोड़ी देर बाद ही उसके फांसी लगाने की सूचना कंपनी में पहुंची. रमेश वर्ष 2016 में कंपनी में स्थायी होने के लिए प्रोविजन में था. जुलाई 2017 में वह स्थायी हुआ था. घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि रमेश ड्यूटी से आकर बीमार पत्नी से तबीयत के बारे में पूछ ड्रेस बदलने की बात कह दूसरे कमरे में चला गया. कुछ देर तक रमेश के नहीं आने पर पत्नी दूसरे कमरे में गयी तो देखा कि रमेश फांसी के फंदे से झूल रहा है.
Advertisement
बिरसानगर संडे मार्केट: जुलाई 2017 में हुआ था स्थायी, पत्नी से विवाद का संदेह, ड्यूटी से लौट टाटा कमिंस कर्मी ने लगायी फांसी
जमशेदपुर : टाटा कमिंस के स्थायी कर्मचारी रमेश बहादुर (25) ने मंगलवार को दिन के तीन बजे अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के शव को टाटा मोटर्स अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है. मृतक टेल्को बिरसानगर संडे मार्केट के पास के टाइप क्वार्टर में रहता था. मंगलवार को दिन के […]
जमशेदपुर : टाटा कमिंस के स्थायी कर्मचारी रमेश बहादुर (25) ने मंगलवार को दिन के तीन बजे अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के शव को टाटा मोटर्स अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है. मृतक टेल्को बिरसानगर संडे मार्केट के पास के टाइप क्वार्टर में रहता था. मंगलवार को दिन के 2: 30 बजे, ए शिफ्ट ड्यूटी कर रमेश कंपनी से घर आया था.
दरवाजा तोड़ निकला गया. पुलिस और कंपनी के सिक्यूरिटी गार्ड के आने पर रमेश को दरवाजा तोड़ कमरे से निकला गया. वहां पत्नी की साड़ी के सहारे फंदे पर लटका हुआ था. वहां से उसे टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रमेश की मौत की खबर मिलने पर टाटा कमिंस के कई कर्मी उसके आवास पहुंचे पुलिस की जांच पति -पत्नी के बीच विवाद पर रूक गयी है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है. मृतक और उसकी पत्नी के पूर्व के वैवाहिक जीवन को भी जांच के दायरे में रख पुलिस जांच कर रही है.
दो माह से पत्नी नहीं जा रही ड्यूटी
रमेश स्थायी होने के बाद ही अपनी पत्नी और दो बेटी के साथ कंपनी क्वार्टर में रहता था. लगभग छह-सात माह पूर्व उसे कंपनी से क्वार्टर आवंटित हुआ था. रमेश की पत्नी टाटा मोटर्स अस्पताल में ठेकेदारी में काम करती है. विगत दो माह से वह ड्यूटी नहीं जा रही थी. रमेश के भाई ने बताया कि ड्यूटी से आने के साथ ही फांसी लगाने से यह साफ पता चलता है कि कंपनी में रमेश को कोई परेशानी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement