साथ ही मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य, ग्रामीण जनप्रतिनिधि समेत कोल्हान के तीनों जिले के कॉरपोरेट कंपनी के अधिकारी, उद्यमिमी, लेखक, कलाकार, डॉक्टर, स्टूडेंट, रोगी, खिलाड़ी सभी को इसका फायदा मिलेगा. गौरतलब है कि सोनारी एरोड्राम में कुल 1,193 मीटर लंबा रनवे है.
Advertisement
जमशेदपुर सहित राज्य के 7 शहर महानगरों से सीधे जुड़ेंगे, डीसी ने कहा रांची, कोलकाता, ओड़िशा की उड़ान माह के अंत तक
जमशेदपुर: रीजनल कनेक्टिविटी सर्विस (आरसीएस) के तहत जमशेदपुर समेत 31 शहरों से इस महीने के अंत तक महानगर व बड़े शहर के लिए हवाई की नयी सेवा ‘उड़ान’ शुरू की जायेगी. इस संबंध में मंगलवार को भारत सरकार नगर विमानन मंत्रालय के सचिव आरएन चौबे ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिये झारखंड के मुख्य सचिव राजवाला […]
जमशेदपुर: रीजनल कनेक्टिविटी सर्विस (आरसीएस) के तहत जमशेदपुर समेत 31 शहरों से इस महीने के अंत तक महानगर व बड़े शहर के लिए हवाई की नयी सेवा ‘उड़ान’ शुरू की जायेगी.
इस संबंध में मंगलवार को भारत सरकार नगर विमानन मंत्रालय के सचिव आरएन चौबे ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिये झारखंड के मुख्य सचिव राजवाला वर्मा अौर जमशेदपुर डीसी अमित कुमार, एडीसी सुनील कुमार से बात की अौर संबंधित जानकारी हासिल की.
इधर, जमशेदपुर के डीसी अमित कुमार ने जमशेदपुर से हवाई सेवा शुरू(सोनारी एरोड्रम) करने की तैयारी पूरी कर लेने की रिपोर्ट दी. गौरतलब है कि दिसंबर में जमशेदपुर में आइएसएल फुटबॉल मैच होने हैं. इस कारण जमशेदपुर से महानगरों के बीच हवाई कनेक्टिविटी रहने से देश -विदेश से खिलाड़ियों, मेहमानों को आने-जाने की सुविधा होगी.
साथ ही मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य, ग्रामीण जनप्रतिनिधि समेत कोल्हान के तीनों जिले के कॉरपोरेट कंपनी के अधिकारी, उद्यमिमी, लेखक, कलाकार, डॉक्टर, स्टूडेंट, रोगी, खिलाड़ी सभी को इसका फायदा मिलेगा. गौरतलब है कि सोनारी एरोड्राम में कुल 1,193 मीटर लंबा रनवे है.
रुट, समय सारणी, किराया का निर्धारण जल्द
सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार का नगर विमानन मंत्रालय दूसरे एयरपोर्ट व एरोड्रम के आंकड़ों का अध्ययन कर रुट, समय सारणी, किराया का निर्धारण जल्द करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement