13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपाल मेला में कैनवास मेला शुरू, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कैनवास कारोबारियों का बड़ा बाजार

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में कंज्यूमेक्स कैनवास मेला मंगलवार से शुरू हो गया. यह आगामी 10 अक्तूबर तक चलेगा. इसका उदघाटन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू, ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो के अलावा सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व […]

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में कंज्यूमेक्स कैनवास मेला मंगलवार से शुरू हो गया. यह आगामी 10 अक्तूबर तक चलेगा. इसका उदघाटन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू, ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो के अलावा सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, महासचिव विजय आनंद मूनका, दिनेश चौधरी, भाजपा नेता काली शर्मा, रतन महतो समेत कई लोग मौजूद थे. इस अवसर पर कैनवास के आयोजन पदाधिकारी ज्योति पांडेय ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया. अतिथियों ने उदघाटन के बाद कैनवास मेला का भ्रमण किया.
मेला में 550 से ज्यादा स्टॉल लगाये गये हैं. इसमें घरेलू उत्पाद से लेकर ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स, बिल्डर-कंस्ट्रक्शन, बैंकिंग व शिक्षा से जुड़े स्टॉल लगाये गये है. बारिश के बावजूद लोगों के घूमने के लिए यहां उत्तम इंतजाम किया गया है. मेला में प्रवेश शुल्क 20 रुपये रखा गया है, जबकि छोटे बच्चों का टिकट नहीं लिया जाएगा.

सिंहभूम चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के सहयोग से कंसर्न इंडिया शोज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित मेगा ट्रेड फेयर में हर बार की तरह फूड स्टॉल के साथ बच्चों के लिए अलग से गेम जोन भी बनाया गया है. आयोजक ज्योति पांडेय ने बताया कि मेला में प्रतिदिन शाम को गीत, संगीत, नृत्य आदि के कार्यक्रम होंगे. दीपावली व धनतेरस के लिए भी यहां लोग बुकिंग या खरीदारी कर सकते हैं. इसमें कंपनियां एक से बढ़कर एक ऑफर दे रही हैं.

मेले में हर साल नयापन
अपने संबोधन में अर्जुन मुंडा ने कहा है कि कैनवास मेले में मैं हर बार आता रहा हूं. हर बार इसमें नयापन दिखता है. इस मेले ने उपभोक्ताओं को बेहतर प्रोडक्ट मिलता है जबकि स्थानीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर नाम कमाने वाले कारोबारियों को भी यह मेला एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराता है. इस मेले का लाभ हर किसी को उठाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें