ग्रुप के चीफ ऑपरेटिंग अफसर अमित श्रीवास्तव तथा डॉ अंगद तिवारी ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. अमित श्रीवास्तव ने इस अवसर को यूनिवर्सिटी के लिए बेहद खास बताया. कहा कि डॉ रजी के नेतृत्व में शिक्षण संस्थान में नई बुलंदियों को प्राप्त करेगा. रजी कोल्हान विवि के पहले रजिस्ट्रार रह चुके हैं. उन्होंने जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के रूप में भी लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी हैं.
पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ रजी ने कहा कि शिक्षक की भूमिका समाज में बेहद सम्मानित होती है. देश व राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक का अहम योगदान होता है. उन्होंने कहा कि विवि को रोजगार परक शिक्षा व शोध के क्षेत्र में नई पहचान दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कुलपति के रूप में काम करने का अवसर प्रदान करने के लिए समूह के प्रति आभार व्यक्त किया.