17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवेदन जमा करने की आज अंतिम तिथि, सात से जारी होगा लाइसेंस, अस्थायी पटाखा दुकान के लिए 150 आवेदन

जमशेदपुर. दीपावली के अवसर पर शहर के अलग-अलग मैदानों में लगने वाले अस्थायी पटाखा की दुकानों के लिए जिला प्रशासन के पास अब तक डेढ़ सौ आवेदन आये हैं. मंगलवार की शाम तक आवेदन जमा लिये जायेंगे. अस्थायी पटाखा दुकान के लाइसेंस के लिए 9 सितंबर से उपायुक्त कार्यालय की सामान्य शाखा में आवेदन जमा […]

जमशेदपुर. दीपावली के अवसर पर शहर के अलग-अलग मैदानों में लगने वाले अस्थायी पटाखा की दुकानों के लिए जिला प्रशासन के पास अब तक डेढ़ सौ आवेदन आये हैं.

मंगलवार की शाम तक आवेदन जमा लिये जायेंगे. अस्थायी पटाखा दुकान के लाइसेंस के लिए 9 सितंबर से उपायुक्त कार्यालय की सामान्य शाखा में आवेदन जमा लेना शुरू किया गया था. इसके लिए पासपोर्ट साइज का दो स्वयं अभिप्रमाणित फोटो, दो सौ रुपये लाइसेंस शुल्क का चालान, पहचान पत्र, शपथ पत्र अौर स्थायी लाइसेंसी पटाखा विक्रेता का सहमति पत्र के साथ लाइसेंस के लिए आवेदन दिया जा रहा है. जांच-पड़ताल के बाद आवेदन करने वालों को 7 अक्तूबर से लाइसेंस निर्गत किये जायेंगे अौर लाइसेंस की वैधता 21 अक्तूबरतक रहेगी.

जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में 15 व जुगसलाई में एक स्थान पर लगेगी दुकान. अस्थायी पटाखा दुकान लगाने के लिए सामान्य शाखा के प्रभारी द्वारा एसडीअो से तीनों निकाय क्षेत्र से स्थलों की सूची की मांग की गयी थी. जमशेदपुर अक्षेस अौर जुगसलाई नगरपालिका से स्थल की सूची उपलब्ध करायी गयी है, हालांकि मानगो अक्षेस से सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी है.

जमशेदपुर अक्षेस : कहां-कहां लगेगी अस्थायी दुकान

राम मंदिर सोनारी, गणेश पूजा मैदान कदमा, जी टाउन मैदान कदमा, दुर्गापूजा मैदान बर्मामाइंस, गोलमुरी सर्कस मैदान, टेल्को सबुज कल्याण संघ के सामने, एन टाइप दुर्गा पूजा मैदान टेल्को, संडे मार्केट बिरसानगर, बारीडीह दुर्गापूजा मैदान, बागुनहातु फुटबॉल मैदान, सिदगोड़ा गड्ढा मैदान, सीतारामडेरा में श्रम कार्यालय के पीछे का मैदान, भालुबासा में हरिजन हाइस्कूल के सामने मैदान, साकची आम बागान मैदान. जुगसलाई नगर पालिका : आरपी पटेल मैदान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें