30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्ण शराबबंदी झारखंड की जरूरत

जमशेदपुर: बिहार के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष तथा आरा के पूर्व भाजपा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की अगुवाई में चल रही भाजपा की सरकार झारखंड में बेहतर काम कर रही है. इसके कामकाज की गति को और बढ़ाने की जरूरत है. श्री सिंह सोमवार को अपने साकची स्थित आवास पर […]

जमशेदपुर: बिहार के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष तथा आरा के पूर्व भाजपा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की अगुवाई में चल रही भाजपा की सरकार झारखंड में बेहतर काम कर रही है. इसके कामकाज की गति को और बढ़ाने की जरूरत है. श्री सिंह सोमवार को अपने साकची स्थित आवास पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, कुछ अड़ंगा सामने आ रहा है, जिसको दूर करके राज्य सरकार आगे बढ़ेगी.

अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू कर दिया गया है. झारखंड में अब तक यह लागू नहीं हो पाया है, लेकिन सरकार इस ओर कदम बढ़ा चुकी है. झारखंड में अलग तरीके से शराबबंदी लागू की जा रही है. लेकिन राज्य को नशामुक्त बनाना ज्यादा जरूरी है. इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव, अशोक सिंह, कमलेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
कार्यकर्ता अब विपक्ष में नहीं, यह समझना होगा : एपी सिंह
एपी सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मानसिकता विपक्ष में रहने की है, जिसको बदलने की जरूरत है. सत्ता में किस तरह रहना है, यह समझें. यशवंत सिन्हा द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ की गयी टिप्पणी पर श्री सिंह ने कहा कि इस मामले में श्री सिन्हा ने जल्दबाजी कर दी. यशवंत सिन्हा बड़े नेता हैं, उनके बारे में मैं ज्यादा नहीं बोल सकता हूं, लेकिन हां, मुझे लगता है कि आकलन करने में उन्होंने जल्दबाजी कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें