उन्होंने बताया कि उक्त योजना में अब तक करीब 455 घरों का निर्माण पूरा हो गया है. श्री सहाय ने बताया कि भारत सरकार ने आदित्यपुर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के खुले में शौच मुक्त होने की मान्यता दी है. साथ ही वर्ष 2018 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में जनता से सहयोग की अपील की.
कार्यक्रम का उद्घाटन निगम की अध्यक्ष राधा सांडिल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया और आवास योजना के लाभुकों को उत्कृष्ट नागरिक 2017 का बैच व नारियल प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी. कार्यक्रम का संचालन सहायक अभियंता कौशलेश कुमार ने किया. मौके पर सिटी मैनेजर राहुल कुमार, रोहित राहुल सामड़, पार्षद मुन्नी तियु, प्रभाषिणी कालुंडिया, धनंजय गुप्ता, संदीप साहु, अनिल प्रसाद, राजमनी देवी, विनीता अविनाश, कुंती महतो, शशि देवी आदि भी उपस्थित थे.