कोल्हान विवि की ओर से तैयार की जा रही योजना, कोर्स पूरा करने पर जमा करनी होंगी किताबें
Advertisement
एससी-एसटी छात्रों के लिए मुफ्त में मिलेंगी सिलेबस की पुस्तकें
कोल्हान विवि की ओर से तैयार की जा रही योजना, कोर्स पूरा करने पर जमा करनी होंगी किताबें नये सत्र से होगी शुरुआत, विवि अपने बजट से करेगा किताबों की खरीद, छात्राओं को मिलेगी प्राथमिकता जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने नये सत्र से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों को मुफ्त में पाठ्यक्रम […]
नये सत्र से होगी शुरुआत, विवि अपने बजट से करेगा किताबों की खरीद, छात्राओं को मिलेगी प्राथमिकता
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने नये सत्र से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों को मुफ्त में पाठ्यक्रम से जुड़ी पुस्तकें मुहैया कराने की योजना बनाई है. इस मद में खर्च होने वाली राशि की व्यवस्था विवि अपने निधि से करेगा. कोर्स पूरा होने के बाद छात्र-छात्राओं को पुस्तकें वापस करनी होंगी.
अगले सत्र में नामांकन लेने वाले विद्यार्थी एक बार फिर इसका उपयोग कर सकेंगे. तय किया गया है कि योजना के तहत किताबें उपलब्ध कराने में एससी-एसटी श्रेणी की छात्राओं एवं दिव्यांग बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी. गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों से आने वाले छात्रों को भी इसका लाभ मिलेगा.
बैंकों में जमा राशि के ब्याज से खरीदी जाएंगी पुस्तकें : कोल्हान विवि सहित विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों के बैंक अकाउंट में जमा राशि के ब्याज से मिले पैसे से किताबों की खरीदी की जाएगी. इसके लिए वित्त विभाग से स्वीकृति ली जाएगी. कोल्हान विवि प्रशासन की माने तो नवंबर माह के अंत तक किताबों की उपलब्धता सुनिश्चित करा ली जाएगी. पुस्तकालय में मौजूद किताबों की होगी जांच : कोल्हान विवि सहित विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में नये पाठ्यक्रम के अनुसार उपयोग हो पाने वाली किताबों की जांच की जाएगी. पूर्व कुलपति के समय विवि में केंद्रीय लाइब्रेरी के लिए बड़े पैमाने पर किताबों की खरीद हुई है. इसमें पाठ्यक्रम के अनुसार अलग-अलग कक्षाओं में उपयोग होने वाली पुस्तकों की सूची तैयार कराई जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement