वर्तमान समय में पुरुष एवं महिला के बिगड़ते लिंगानुपात को देखते हुए बेटी बचाअो, बेटी पड़ाअो अभियान चलाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.उन्होंने सभी से आज नारी का सम्मान करने का संकल्प लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा आसुरी शक्ति का नाश करे अौर सर्वत्र सकारात्मक शक्ति का संचार करे. बहरागोड़ा हादसे के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की आयुक्त स्तरीय जांच करायी जा रही है अौर जो जांच रिपोर्ट आयेगी उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी. दशमी को पूजा-अर्चना के बाद रांची के लिए रवाना हो गये.
Advertisement
नारी के बिना सृष्टि असंभव : रघुवर दास
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महानवमी को भालूबासा शीतला मंदिर में पत्नी रूकमणी देवी, पुत्र ललित दास के साथ कन्यापूजन किया अौर कन्याअों को प्रसाद खिलाया. इससे पूर्व श्री दास ने परिवार के साथ शीतला मंदिर में महानवमी की पूजा की अौर हवन किया. साथ ही मुख्यमंत्री साकची बाजार दुर्गा पूजा पंडाल, कृष्णा मंदिर, टुइलाडुंगरी, […]
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महानवमी को भालूबासा शीतला मंदिर में पत्नी रूकमणी देवी, पुत्र ललित दास के साथ कन्यापूजन किया अौर कन्याअों को प्रसाद खिलाया. इससे पूर्व श्री दास ने परिवार के साथ शीतला मंदिर में महानवमी की पूजा की अौर हवन किया. साथ ही मुख्यमंत्री साकची बाजार दुर्गा पूजा पंडाल, कृष्णा मंदिर, टुइलाडुंगरी, केबुल टाउन पूजा पंडाल गये अौर मां दुर्गा की पूजा की.
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने भालूबासा शीतला मंदिर में देशवासियों एवं झारखंड वासियों को महानवमी की शुभकामना देते हुए पत्रकारों से कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी का सर्वोच्च स्थान है, इसलिए हम सभी नारी की पूजा करते हैं. नारी के बिना सृष्टि नहीं है. कन्या पूजा के बिना मां दुर्गा की अाराधना अधूरी है.
परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति, बिष्टुपुर
125 कन्याओं की हुई पूजा
जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति मंदिर में नवमी को कुमारी पूजा हुई. मंदिर परिसर में 125 कन्याओं की पूजा की गयी. इनमें रूइयापहाड़ (लक्ष्मीनगर), बर्मामाइंस, गरमनाला, साकची, कदमा, बिष्टुपुर, आदित्यपुर आदि स्थानों की कन्याएं शामिल हुईं. सुबह चंडी पाठ के बाद कन्या पूजा शुरू हुआ. कन्याओं की अधिक संख्या होने की वजह से तीन पाली में पूजा की गयी. पांव पखारकर कन्याओं का शृंगार किया गया. पीढ़ा पर बैठाकर उनकी पूजा की गयी.
बेल्डीह कालीबाड़ी
भक्तों ने लिया आशीर्वाद
जमशेदपुर. महानवमी में बेल्डीह कालीबाड़ी में मां के जीवंत रूप (कन्या पूजन) की पूजा की गयी. बेल्डीह कालीबाड़ी में पांच वर्ष की अदिति पांडेय को देवी के रूप सजा कर मां दुर्गा के सम्मुख बिराजा गया एवं विधि पूर्वक पूजा की गयी. सुबह 12 बजे कन्या पूजन हुआ. समापन दोपहर 1:30 बजे हुआ. भक्तों ने देवी के कन्या रूप को नमन कर आशीर्वाद लिया. कालीबाड़ी के प्रमुख मोनु भट्टाचार्य ने बताया कि कन्या के रूप में जीवंत देवी की पूजा ही कन्या पूजन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement