कंपनी प्रबंधन ने महंगाई को देखते हुए किराये दर में बढ़ोतरी बताया है. प्रबंधन ने सर्कुलर में 12 अगस्त 2013 और 12 मई 2014 को ग्रेड रिवीजन समझौते के तहत भविष्य में रेस्ट हाउस के होटलों का किराया बढ़ाने के लिए सैद्धांतिक सहमति का जिक्र किया गया है.
Advertisement
1 नवंबर से बढ़ेगा गेस्ट हाउस का किराया
जमशेदपुर. टाटा स्टील के गेस्ट हाउस का किराया एक नंबर से बढ़ जायेगा. गेस्ट हाउस के किराये में 100 से 75 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. प्रबंधन ने इससे संबंधित सर्कुलर जारी कर दिया है. देश के छह जगहों पर टाटा स्टील अपने कर्मचारियों को गेस्ट हाउस की सुविधा उपलब्ध कराती है. इसमें प्रबंधन […]
जमशेदपुर. टाटा स्टील के गेस्ट हाउस का किराया एक नंबर से बढ़ जायेगा. गेस्ट हाउस के किराये में 100 से 75 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. प्रबंधन ने इससे संबंधित सर्कुलर जारी कर दिया है. देश के छह जगहों पर टाटा स्टील अपने कर्मचारियों को गेस्ट हाउस की सुविधा उपलब्ध कराती है. इसमें प्रबंधन किराये का 60 प्रतिशत और 40 प्रतिशत कर्मचारी वहन करते हैं. टाटा स्टील, एचआरएम विभाग के चीफ ग्रुप (आइआर) जुबिन पालिया ने इस आशय की जानकारी टाटा वर्कर्स यूनियन को दे दी है.
कंपनी प्रबंधन ने महंगाई को देखते हुए किराये दर में बढ़ोतरी बताया है. प्रबंधन ने सर्कुलर में 12 अगस्त 2013 और 12 मई 2014 को ग्रेड रिवीजन समझौते के तहत भविष्य में रेस्ट हाउस के होटलों का किराया बढ़ाने के लिए सैद्धांतिक सहमति का जिक्र किया गया है.
डबल और थ्री बेडरूम का किराया डबल :डबल और थ्री बेडरूम के किराया डबल कर कर दिया गया है. पहले डबल बेडरूम का किराया 60 रुपया था. जो अब बढ़ाकर 135 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह थ्री बेडरूम के लिए पहले 80 रुपया लगता था. अब 155 रुपये नया दर होगा. जो डबल किराये से मात्र पांच रुपये कम है.
एक नजर में किराया
श्रेणी पहले अब
डबल बेडरूम 60 135
थ्री बेडरूम 80 155
फोर बेडरूम 100 175
एसी डबल बेडरूम 165 240
नोट : सभी किराया रुपये में
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement