17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौ-साै सिंहों से बलशाली माता तू अष्ट भुजाओं वाली

दुर्गोत्सव. महाष्टमी को पूजा पंडालों में उमड़े श्रद्धालु आदित्यपुर : गुरुवार को सभी पूजा पंडालों में महाष्टमी की पूजा में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाओं ने उपवास रखकर पूजा की थाली अर्पित की और पूष्पांजलि में भाग लिया. पूजा समितियों की ओर भोग वितरण के साथ लोगों को भोग ग्रहण […]

दुर्गोत्सव. महाष्टमी को पूजा पंडालों में उमड़े श्रद्धालु

आदित्यपुर : गुरुवार को सभी पूजा पंडालों में महाष्टमी की पूजा में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाओं ने उपवास रखकर पूजा की थाली अर्पित की और पूष्पांजलि में भाग लिया. पूजा समितियों की ओर भोग वितरण के साथ लोगों को भोग ग्रहण भी कराया गया. सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में पूजा की छुट्टी शुरू होने के कारण पंडालों में अन्य दिनों की अपेक्षा सबसे अधिक लोग पहुंचे. फुटबॉल मैदान में लगे मेले में भी जन सैलाब उमड़ पड़ा.
कार्यकमों ने रंग जमाया
आदित्यपुर. सहारा गार्डेन सिटी में आयोजित दुर्गापूजा के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूजनोत्सव का रंग बढ़ा दिया है. संध्या आरती के बाद इनमें कॉलोनी की महिलाएं व बच्चे भाग ले रहे हैं. महानवमी को शाम 7.30 बजे यहां बने मंच पर भजन संध्या का कार्यक्रम होगा. महादशमी को शाम सात बजे ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया जायेगा.
गम्हिरया में उमड़े श्रद्धालु
गम्हरिया. सार्वजनिक पूजा समिति उदयपुर यशपुर पंचायत के 501 महिला-कन्याओं द्वारा गंजिया नदी से कलश यात्रा निकाली गयी. वहीं सार्वजनिक नव दुर्गा समिति रापचा में भी श्रद्धालुओं द्वारा महाष्टमी की पूजा धूमधाम से की गयी. इस मौके पर सुदर्शन नायक, बसंत टुडू, शैलेश्वर दास, गोवर्धन महतो, लेपा टुडू समेत आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे. विभिन्न पूजा समितियों वहीं गम्हरिया प्रखंड के तीन पूजा समिति (काड़ा काटा पूजा समिति बड़ा गम्हरिया, दुर्गापूजा समिति दुगनी व बासुड़दा) द्वारा राजा के शासनकाल से मां दुर्गा की पूजा पौराणिक विधि से करते आ रहे हैं,
जहां वर्षों से चली आ रही प्रथा को निभाने हुए नवमी के दिन मां के समक्ष भैंसा की बलि चढ़ायी जाती है.
कई जगह होता है रावण दहन
पूजा के दौरान विजया दशमी के दिन कई पूजा समितियों द्वारा रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जो लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बनता है. प्रखंड के दुगनी, कोलाबिरा, दुग्धा, आदित्यपुर, कांड्रा आदि जगहों पर पावन दहण को लेकर आयोजन समिति विशेष व्यवस्था किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें