चोर ने अपना नाम प्रमोद दास और बर्मामाइंस बिनोवा आश्रम के पास दास नगर का रहने वाला बताया है. भागे चोर का नाम विक्की कर्मकार है. इस संबंध में विनोद मांझी के बयान पर प्रमोद दास, विक्की और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Advertisement
टाटा स्टीलकर्मी के घर में चोरी करने घुसा युवक धराया, पीटा
जमशेदपुर: बर्मामाइंस एस टाइप, क्वार्टर नंबर एक में रहने वाले टाटा स्टीलकर्मी खेला बास्के के घर का ताला तोड़कर मंगलवार की सुबह चोर घुसे. इस बीच र्क्वाटर में खेला का भाई विनोद मांझी पहुंच गये. विनोद को देखकर दो चोर भाग निकले, जबकि एक चोर को विनोद ने लोगों की मदद से पकड़ लिया. उसकी […]
जमशेदपुर: बर्मामाइंस एस टाइप, क्वार्टर नंबर एक में रहने वाले टाटा स्टीलकर्मी खेला बास्के के घर का ताला तोड़कर मंगलवार की सुबह चोर घुसे. इस बीच र्क्वाटर में खेला का भाई विनोद मांझी पहुंच गये. विनोद को देखकर दो चोर भाग निकले, जबकि एक चोर को विनोद ने लोगों की मदद से पकड़ लिया. उसकी पिटाई की और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने चोर के पास से लोहे का रड बरामद किया है, जिससे उसने ताला तोड़ा था. विनोद मांझी ने बताया कि सुबह में सवा दस बजे वह क्वार्टर में ताला बंद कर बाजार गये. बाजार से पौने ग्यारह बजे लौटे तो देखा कि उनके क्वार्टर के बाहर एक युवक खड़ा है. समीप जाने पर युवक भाग गया. उन्हें संदेह हुआ. वह दौड़कर घर गये तो देखे कि ताला टूटा है और अंदर दो युवक कमरे को खंगाल रहे हैं. शोर मचाने पर एक युवक दीवार कूदकर भाग गया, जबकि दूसरे युवक दीवार नहीं फांद सका. शोर सुनकर लोग जुट गये. लोगों ने धराये युवक की पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया. विनोद मांझी ने बताया कि उनके घर में दो बार पहले भी चोरी हो चुकी है. शनिवार यानि 23 सितंबर को भी चोरों ने घर का ताला तोड़कर लैपटॉप की चोरी कर ली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement