23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमएच में बेड को लेकर कर्मियों को प्राथमिकता मिले

जमशेदपुर: टीएमएच के मासिक डॉक्टर्स ऑनलाइन कार्यक्रम में मंगलवार को टीएमएच में बेड की कमी और इससे कर्मचारियों और उनके परिजनों को होने वाली परेशानियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया. टीएमएच प्रबंधन से मांग की गयी कि अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ायी जाये साथ ही कर्मचारियों के परिजनों को प्राथमिकता दी जाये. टाटा स्टील […]

जमशेदपुर: टीएमएच के मासिक डॉक्टर्स ऑनलाइन कार्यक्रम में मंगलवार को टीएमएच में बेड की कमी और इससे कर्मचारियों और उनके परिजनों को होने वाली परेशानियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया. टीएमएच प्रबंधन से मांग की गयी कि अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ायी जाये साथ ही कर्मचारियों के परिजनों को प्राथमिकता दी जाये.

टाटा स्टील के कोक प्लांट के करम अली खान ने कहा कि कई बार कर्मचारियों या उनके परिजनों को बेड उपलब्ध नहीं होने की बात कह कर लौटा दिया जा रहा है. वहीं गैर कर्मचारी को सीधे एडमिट ले लिया जाता है. उनको तनिक भी परेशानी नहीं होती है. ऐसे में या तो बेड की संख्या बढ़ायी जाये या कर्मचारियों व उनके परिजनों को प्राथमिकता दी जाये. इस पर टीएमएच के जीएम डॉ राजन चौधरी ने कहा कि यह समस्या है, इस ओर ध्यान दे रहे हैं, कुछ दिनों बाद से यह शिकायत नहीं रहेगी.
टीएमएच के बाहर गेट पर दिक्कतें दूर होगी : करम अली खान ने टीएमएच के मेन गेट के बाहर दोपहिया व चार पहिया वाहनों को सड़क किनारे पार्किंग कर दिये जाने से दुर्घटना की आशंका जतायी. इस पर जीएम ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर इसका हल निकाला जायेगा.
सीने में दर्द हो तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें : करम अली खान ने स्वास्थ्य के संबंध में सवाल पूछा. कहा कि क्या सीने में दर्द होना खतरे का संकेत है. इस पर डॉक्टरों ने सलाह दी कि सीने में दर्द हो तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें क्योंकि दर्द हार्ट के अलावा अन्य कारणों से भी हो सकता है.
संतुलित खाना खायें, ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहेगा
एक कर्मचारी सावर्त ने कहा कि काफी एक्सरसाइज करने के बावजूद ब्लड प्रेशर कम नहीं हो रहा है. डॉक्टर ने सलाह दी कि सामान्यत: ब्लड प्रेशर 130/80 होना चाहिए. लेकिन यह तभी संतुलित रहेगा जब डायट बेहतर हो. उन्होंने संतुलित भोजन लेने पर जोर दिया. इश्ताक अहमद ने सवाल उठाया कि प्रेशर में नमक खाया जा सकता है या नहीं. इस पर डॉक्टरों ने कहा कि आयोडीन संतुलित लेना चाहिए. जरूरी है कि समय-समय पर हेल्थ चेक अप कराते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें