जमशेदपुर: साकची स्थित धालभूम क्लब में शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित समारोह में 50 वर्ष से ज्यादा वकालत करने वाले अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया. साथ ही हाल में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेताओं के बीच भी पुरस्कार वितरण किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एबी सिंह व झारखंड बार काउंसिल के वाइस चेयर मैन राजेश कुमार शुक्ल ने किया.
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एबी सिंह ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्टेट बार काउंसिल को पहल करनी चाहिए. उद्घाटन संबोधन में राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि वे पूरे राज्य के अधिवक्ताओं के कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने लिए तत्पर हैं. इसके साथ ही अनुशासनहीनता बरतने वाले अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
इस दौरान बार के अध्यक्ष एमपी बनर्जी ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए बी सिंह व स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयर मैन राजेश शुक्ल को शॉल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन के सचिव अनिल तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मो कसीम ने किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. उपस्थित थे : अधिवक्ता प्रकाश झा, अजीत कुमार अंबष्ठ, तापस मित्र, आर एस अग्रवाल, राजीव रंजन वरियार, अजय सिंह राठौर, संजीव कुमार, हमीद रजा सहित अन्य कई अधिवक्ता.