24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव बाद निजी स्कूलों को बीपीएल का फंड

जमशेदपुर: शहर के निजी स्कूल प्रबंधन के लिए अच्छी खबर है. गरीब और अभिवंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने के एवज में सरकार की ओर से दी जाने वाली राशि का बकाया भुगतान जल्द कर दिया जायेगा. जिला शिक्षा विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार चुनाव के बाद सभी स्कूलों को […]

जमशेदपुर: शहर के निजी स्कूल प्रबंधन के लिए अच्छी खबर है. गरीब और अभिवंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने के एवज में सरकार की ओर से दी जाने वाली राशि का बकाया भुगतान जल्द कर दिया जायेगा.

जिला शिक्षा विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार चुनाव के बाद सभी स्कूलों को राशि भगितान कर दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार के पास फंड पहुंच गया है. एक महीने में सभी स्कूलों को फंड दे दिया जायेगा. अगर स्कूलों को फंड दिया जाता है, तो यह पहली बार होगा जब आरटीइ लागू होने के बाद स्कूलों को सरकारी फंड मिलेगा.

प्रति माह 425 रुपये मिलेगा. सरकार की ओर से गरीब और अभिवंचित वर्ग के बच्चों के लिए प्रति महीने 425 रुपये की राशि तय की गयी है. हालांकि इस राशि को लेकर स्कूल प्रबंधन ने आपत्ति भी जतायी है. स्कूल प्रबंधन की ओर से पक्ष रखा गया है कि देश के दूसरे राज्यों में यह राशि 1000 रुपये से 1300 रुपये प्रति महीने है, जबकि जमशेदपुर के स्कूलों की गुणवत्ता दूसरे शहर से अच्छी है.

विभाग ने स्कूलों से मांगा बीपीएल का ब्योरा. गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से शहर के सभी निजी स्कूल प्रबंधन को एक पत्र जारी किया गया. इस पत्र में लिखा गया है कि स्कूल प्रबंधन पिछले तीन साल का ब्यौरा दें कि आखिर उन्होंने तीन साल में कितने गरीब बच्चों का दाखिला अपने स्कूल में लिया है. इस डाटा के जरिये ही विभाग की ओर से स्कूल प्रबंधन को फंड जारी किया जायेगा.

‘‘पिछले तीन साल से सरकार के गाइड लाइन के अनुसार बीपीएल बच्चों का दाखिला ले रहे हैं. लेकिन अब तक फंड रिलीज नहीं किया गया. अगर ऐसा होता है तो इससे प्रबंधन को काफी सहूलियत होगी.

-पुनिता बी चौहान, प्रिंसिपल, हिलटॉप स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें