17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा में सुरक्षा: चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा, 3 हजार पुलिसकर्मी तैनात

जमशेदपुर: दुर्गापूजा को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. पूरे जिले में 2755 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र में 2098 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 657 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. इसमें शहरी क्षेत्र में 218 हवलदार, 735 सशस्त्र बल, 978 लाठी पुलिस, 167 महिला […]

जमशेदपुर: दुर्गापूजा को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. पूरे जिले में 2755 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र में 2098 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 657 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. इसमें शहरी क्षेत्र में 218 हवलदार, 735 सशस्त्र बल, 978 लाठी पुलिस, 167 महिला पुलिस, ग्रामीण क्षेत्र मेंं 61 हवलदार, 244 सशस्त्र पुलिस, 303 लाठी पुलिस अौर 49 चौकीदार को तैनात किया गया है.

पूजा पंडाल से लेकर मुख्य सड़क अौर विसर्जन घाटों में पुलिस को तैनात किया गया है. साथ ही पूरे जिले में 244 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त क्यूआर्टी, रैफ के जवानों को भी तैनात किया गया है. दुर्गापूजा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्ति के संबंध में उपायुक्त अमित कुमार एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संयुक्त आदेश जारी किया है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अौर पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति 27 सितंबर से 1 अक्तूबर तक प्रभावी रहेगी. मुहर्रम के लिए अलग से प्रतिनियुक्ति आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश में पूजा पंडालों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अौर पुलिस पदाधिकारी को सतर्कता अौर मुस्तैदी से काम करने का निर्देश दिया गया है.

साथ ही छेड़खानी, पॉकेटमारी करने वालों अौर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. बम की सूचना मिलने पर सावधानीपूर्वक आराम से पहले अंदर आने का रास्ता बंद करने तथा उसके बाद निकास रास्ते से सभी को निकाल कर तलाशी लेने का निर्देश दिया गया है. 30 सितंबर से लेकर 2 अक्तूबर तक जिले की सभी शराब दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. 27 सितंबर से लेकर 2 अक्तूबर तक जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा तथा एडीएम (विधि व्यवस्था) सुबोध कुमार को जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है.

शहर सीलिंग की भी व्यवस्था : दुर्गापूजा को लेकर जारी संयुक्त आदेश में शहर सीलिंग की व्यवस्था की गयी है अौर इसके लिए पारडीह चौक, बांबे चौक, मानगो पुल पर पुलिसकर्मी, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
सीसीसीअौर घाटशिला में अश्रु गैस दस्ता : घाटशिला अनुमंडल अौर सीसीआर में एक-एक सेक्शन अश्रु गैस दस्ता, अग्निशाम दस्ता को तैनात रखा गया है.
मुहर्रम के लिए 67 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
एक अक्तूबर को जिले में निकलने वाले मुहर्रम के जुलूस के लिए शहर अौर ग्रामीण क्षेत्रों में 67 दंडाधिकारी अौर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मुहर्रम में प्रतिनियुक्ति को लेकर अलग से आदेश निर्गत किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें