19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश हुई तो कब्रगाह बन सकती है शहर की सड़कें

जमशेदपुर : शहर की सड़कों कों दुर्गापूजा के पहले हर हाल में दुरुस्त कर लेने का जिला प्रशासन ने दावा किया था लेकिन शहर की कई सड़कें अभी भी पुराने हाल में ही हैं. हालांकि, जुस्को ने कई एरिया की सड़कों को दुरुस्त किया है, लेकिन यह नाकाफी है. जुस्को एमजीएम चौक को चौड़ा नहीं […]

जमशेदपुर : शहर की सड़कों कों दुर्गापूजा के पहले हर हाल में दुरुस्त कर लेने का जिला प्रशासन ने दावा किया था लेकिन शहर की कई सड़कें अभी भी पुराने हाल में ही हैं. हालांकि, जुस्को ने कई एरिया की सड़कों को दुरुस्त किया है, लेकिन यह नाकाफी है.

जुस्को एमजीएम चौक को चौड़ा नहीं कर पायी : एमजीएम अस्पताल के गोलचक्कर से कोर्ट जाने के मार्ग में काफी भीड़ होती है. इस सड़क को चौड़ा करने के लिए गर्ल्स हॉस्टल की चाहारदीवारी हटा दी गयी. एमजीएम अस्पताल की चहारदीवारी को छोटा किया गया. सड़कों के लिए खुदाई कर दी गयी, लेकिन एक साल बाद भी इस सड़क का चौड़ीकरण नहीं किया गया है. इसका कार्य जुस्को को करना था.

डिमना रोड पर भी परेशानी ही परेशानी : डिमना रोड के दोनों ओर के रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है. इस वजह से लोगों का आना जाना मुश्किल है. हालात यह है कि सड़कों पर कुछेक स्थानों पर गड्ढे भी हैं, जिन्हें नहीं भरा गया है. बारिश होने पर नाले का पानी सड़क पर आ जाता है जिससे आने-जाने में कठिनाई होती है.

बर्मामाइंस जाने वाली सड़क की हालत खराब : गोलमुरी ट्यूब मेकर्स क्लब से होकर आने वाले बर्मामाइंस की सड़क का निर्माण कार्य अधूरा है. सबसे बुरा हाल केबुल टाउन से लेकर बर्मामाइंस की ओर जाने वाली सड़क का है. इस पर कई बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. बर्मामाइंस से स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क का भी यही हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें