बहरागोड़ा/घाटशिला: बड़शोल थाना क्षेत्र के कुमारडुबी गांव में अवैध पटाखा फैक्टरी विस्फोट मामले में मरने वालों की संख्या नौ हो गयी है. सोमवार को सभी मृतकों का पोस्टमार्टम एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल जमशेदपुर में कराया गया.
घटना में घायल लगभग दर्जन भर लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. इधर, पुलिस ने गांव से एक ट्रक से ज्यादा पटाखे बरामद किये हैं. ये पटाखे पुआल के नीचे, तालाब में ड्रम में डालकर छिपाये गये थे. पुलिस पटाखों को नष्ट करने की तैयारी कर रही है.
दूसरी ओर पुलिस ने बडशोल थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान के बयान पर फैक्टरी मालिक दुर्गा पदो सांतरा तथा उसके पांच भाइयों समेत कुल 11 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस सूत्रों के अनुसार भादवि की धारा 386, 304, 307, 120 (बी) तथा 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज कांड बहरागोड़ा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट मामले में जांच में यह बात सामने आयी है कि गांव में भारी मात्रा में विस्फोटक है. फिलहाल घटना के बाद थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान के बयान पर दुर्गा पदो सांतरा समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना के बाद से दुर्गा फरार है. दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हुई है और दो घायल है.
प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी, पूर्वी सिंहभूम