आदित्यपुर. नगर विकास विभाग ने नगरपालिका अधिनियम 2011 की नियमावली में बदलाव कर इसे पारित करने के लिए कैबिनेट के पास भेज दिया है. इसके पारित होने के बाद आदित्यपुर नगर निगम बोर्ड की बैठक हो सकेगी. उक्त जानकारी आदित्यपुर में नगर विकास व आवास मंत्री सीपी सिंह ने दी.
श्री सिंह ने बताया कि आदित्यपुर नगर निगम को इस साल 500 करोड़ रुपये की सौगात मिलने वाली है. निगम के पास पैसे की कमी नहीं है, लेकिन उस ढंग से काम नहीं कर पा रहा है. इसे झारखंड का सबसे बेहतर निगम बनाने की अपेक्षा है. नगारिकों को इसमें सहयोग करना चाहिए. उन्होंने बताया कि नगर विकास विभाग 24 हजार करोड़ रुपये के बजट पर काम कर रहा है.